Watch Video: मुंबई में चलती ट्रेन से गिरी एक महिला के लिए होम गार्ड का एक जवान फरिश्ता बनकर आया. होमगार्ड की वजह से महिला की जान बच गई. महिला चलती ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी में ट्रेन से गिर गई. मुंबई रेलवे में तैनात एक होमगार्ड ने अपनी बेहतर सूझबूझ से प्लेटफॉर्म पर गिरी महिला यात्री की जान बचा ली. जैसे ही महिला ट्रेन से गिरी होमगार्ड के जवान ने भी प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दिया और तुरंत ही उसने महिला को ट्रेन से दूर खींच लिया. इस वजह से महिला ट्रेन से कटने से बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि ये घटना मुंबई के जोगेश्वरी स्टेशन की है.


ट्रेन से गिरी महिला के लिए फरिश्ता बनकर आया गार्ड


चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिरी महिला की जान बचाने वाले होमगार्ड के जवान का नाम अल्ताफ शेख बताया जा रहा है. रेलवे पुलिस ने अल्ताफ शेख नाम के इस होमगार्ड को उनके इस काम के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है. मुंबई के पुलिस आयुक्त (रेलवे) कैसर खालिद ने कहा कि होमगार्ड को उसकी सतर्कता के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, होमगार्ड अल्ताफ शेख ने GRP मुंबई में काम करते हुए एक महिला यात्री की जान बचाई, जो 16/4/22 को जोगेश्वरी स्टेशन पर एक उपनगरीय ट्रेन में सवार होने के दौरान गिर गई थी. उन्हें उनके दिमाग, सतर्कता और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है.






गार्ड को सम्मानित करने का फैसला


वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे चलती ट्रेन में महिला प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है और होमगार्ड की सतर्कता की वजह से उसकी जान बच जाती है. होमगार्ड ने गिरने के तुरंत बाद ही महिला को ट्रेन की चपेट में आने से पहले खींच लिया और वो प्लेफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप में फंसने से बच गई. वीडियो में कम से कम दो अन्य यात्रियों को चलती ट्रेन से कूदते और प्लेटफॉर्म पर गिरते हुए देखा जा सकता है. वही जीआरपी ने यात्रियों से अनुरोध किया है वो चलती ट्रेन में उतरने या चढ़ने से बचें क्योंकि ये घातक हो सकता है.


ये भी पढ़ें:


Watch: बच्चे के साथ खेलता नजर आया भारी-भरकम जिराफ, मस्ती का वीडियो हुआ वायरल



Watch: टाइगर शार्क ने की गोताखोर के कैमरे को खाने की कोशिश, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो