Kerala News: केरल के कोच्चि के साउथ कलामसेरी इलाके से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां दो प्राइवेट बसों की लापरवाह रेस की वजह से एक स्विगी डिलीवरी एजेंट की जान चली गई. मृतक की पहचान अब्दुल सलाम (41) के रूप में हुई है, जो कोडुंगल्लूर के रहने वाले थे. वह स्विगी के लिए डिलीवरी एजेंट का काम करते थे और हादसे के समय ऑर्डर डिलीवर करने जा रहे थे.

ओवरटेक करने की कोशिश से हुआ हादसा

घटना उस समय हुई जब ‘बिस्मिल्लाह’ नाम की एक प्राइवेट बस अलुवा की ओर जा रही थी. बताया जाता है कि बस चालक ने दूसरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी दौरान उसने अब्दुल सलाम की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सलाम बाइक से गिर गए और पीछे से आते बस के पिछले पहिए उनके ऊपर चढ़ गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

आंखों देखी गवाहों ने बताया कि दोनों बसें आपस में रेस कर रही थीं और तेज रफ्तार में चल रही थीं. हादसा होते ही दूसरी बस, जो पीछे थी, तुरंत दूसरी सड़क पकड़कर मौके से फरार हो गई. यह हादसा एक ऐसे वन-वे रास्ते पर हुआ, जहां पहले भी इसी तरह की एक जानलेवा दुर्घटना हो चुकी है.

बस मालिकों और ड्राइवरों पर कड़ी कार्रवाई

इस घटना से इलाके में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राइवेट बस ड्राइवरों की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. कई बार शिकायतें करने के बावजूद इन बसों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती. लोग मांग कर रहे हैं कि बस मालिकों और ड्राइवरों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

अब्दुल सलाम के परिवार पर यह दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. एक जिम्मेदार व्यक्ति जो मेहनत करके परिवार चलाता था, उसे सड़क पर हुई इस लापरवाही ने हमेशा के लिए उनसे छीन लिया.