Social Media Viral Video: सड़क पर दुर्घटना के आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार महिला कंक्रीट बैरियर से टकराने के बाद सड़क पर उछल गई.डैशकैम फुटेज में दिखाया गया है कि कैसे महिला ने बैरियर से टकराने के बाद दुर्घटना ग्रस्त हो गई और फिर बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिला सड़क पर बहुत बुरी तरह से गिरी
ये घटना 22 अगस्त को हुई है, जब एक बाइक सवार महिला अचानक कंक्रीट बैरियर से टकरा गई. डैशकैम फुटेज में साफ तौर पर देखा गया है कि कैसे महिला तेज स्पीड में बाइक चला रही थी और बैरियर से टकराने के बाद उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क पर बहुत ही बुरी तरह से गिर गई. वो तो गनीमत रही कि जैसे-तैसे महिला दोबारा उठ गई. अगर थोडी सी भी देर होती तो पीछे से आ रही गाड़ी उसे रौंदकर चली जाती. हादसा बेहद ही भयावह था.
हादसे के बाद लोग महिला की मदद करने रुके
वीडियो में देखा गया है कि महिला बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ी और कुछ दूर तक लुढ़कती रही. यह दृश्य देखने में काफी डरावना था.सौभाग्य से महिला को गंभीर चोटें नहीं आई है और वह दुर्घटना के बाद जल्दी उठ खड़ी हुई थी. वीडियो में देखा गया कि हादसे के बाद पास में मौजूद लोग महिला की मदद के लिए रुके.
वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि शायद महिला को कंक्रीट बैरियर रात के अंधेरे में नजर नहीं आया और वह उससे टकरा कर सड़क पर गिर गई, लेकिन महिला ने हेलमेट पहना था, जिसकी वजह से उसे चोट लगने से बच गई.