Trending Video: रील बनाने के लिए लोगों के सिर पर इस कदर भूत सवार है कि वह अपने साथ साथ कई बार अपने बच्चों की भी जान मुश्किल में डाल देते हैं. मां बाप कई बार रील बनाने के चक्कर में जाने अनजाने में अपने बच्चों की जान से खेल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लापरवाह मां पहाड़ों से गुजर रहे हाईवे के किनारे खड़े होकर रील बना रही है, लेकिन उसी वक्त कुछ ऐसा होता है कि अगर देर हो गई होती तो शायद महिला जीवन जब भी रील बनाती उसे अफसोस होता. दरअसल, इस रील बनाने के चक्कर में महिला की छोटी बच्ची की जान जाते जाते बच्ची. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
हाईवे किनारे रील बना रही थी महिला, तभी...
दरअसल , वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हाईवे किनारे खड़ी होकर मस्ती में रील बनाती दिख रही है उसके पीछे पहाड़ हैं और उनसे सट कर एक हाईवे निकल रहा है जिस पर भारी वाहनों का आना जाना लगा हुआ है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि महिला की आंखें खुल जाती है. वीडियो फ्रेम एक छोटी बच्ची हाईवे की तरफ लापरवाही से बढ़ती हुई दिख रही है जिस पर महिला का ध्यान नहीं है. हाईवे पर वाहन दौड़ रहे हैं, बस थोड़ी ही देर में बड़ा हादसा गुजरने वाला है तभी एक छोटा बच्चा वहां आकर फरिश्ते का काम करता है जो उस छोटी बच्ची का भाई है.
छोटे भाई ने फरिश्ता बन बचाई जान
आपको बता दें कि हाईवे की तरफ बढ़ रही बच्ची उस महिला की बेटी है जो लापरवाही के साथ रील बनाती दिखाई दे रही है. ऐसे में एक छोटा बच्चा जो उस छोटी बच्ची का भाई मालूम होता है, रील बना रही मां के पास दौड़कर आता है और अपनी मां से कहता है कि बच्ची रोड पर जा रही है, लेकिन मां उसकी बात को नजरअंदाज कर उसे भी कैमरे में देखने को बोलती है, जिसके बाद बच्चा दोबारा बच्ची की तरफ इशारा करके मां को आगाह करता है. इस बार मां की नजर बच्ची पर पड़ती है और वह दौड़कर उसे हाईवे किनारे से खींचकर ले आती है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने समझाया मां और मॉम के बीच का फर्क
वीडियो को Kanchan Dogra Negi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 5.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 87 हजार से ज्यादा बार पसंद किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा...यही फर्क है मां और मॉम में. एक और यूजर ने लिखा....इसलिए दो बच्चे होना जरूरी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....कभी कभी बच्चे ज्यादा समझदारी दिखा देते हैं.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग