Trending News: कहा जाता है कि एक बच्चे से सबसे ज्यादा प्यार उसकी मां करती है. मां अपने बच्चे की सलामती के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है किसी भी परेशानी का सामना करने को तैयार रहती है. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि एक मां अपनी ही बच्ची की जान की दुश्मन बन जाए. उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक मां अपनी ही बच्ची की जान लेने की कोशिश करती है. हालांकि बच्ची को सकुशल बचा लिया गया. पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी (CCTV footage) में कैद हो गया. वीडियो को जिसने भी देखा वो सहम गया.


महिला ने बच्ची को भालू के बाड़े में फेंका
उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के ताशकंद में एक महिला अपनी 3 साल की बच्ची को घुमाने के लिए चिड़ियाघर लेके गई. चिड़ियाघर में महिला बच्ची को भालू को दिखाने के लिए उसके बाड़े की रेलिंग के पास जाकर खड़ी हो गई. तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी लोग सहम गए. महिला ने भालू दिखाने के बहाने अपनी बच्ची को रेलिंग से बाड़े में धकेल दिया.


बच्ची के बाड़े में गिरते ही भालू फौरन बच्ची की ओर दौड़ पड़ता है. हालांकि जूजू नाम के भालू ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और केवल सूंघकर उसे छोड़ दिया. बच्ची के बाड़े में गिरने की खबर मिलते ही चिड़ियाघर का स्टाफ फौरन भालू के बाड़े की ओर आया और बच्ची को वहां से सुरक्षित निकाल लिया. बच्ची को मामूली चोट आई है.


देखें वीडियो: 



मां को पुलिस ने कस्टड़ी में लिया
चिड़ियाघर के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि महिला ने जानबूझकर बच्ची को बाड़े में फेंका था. इसके अलावा वहां मौजूद लोगों ने भी यही कहा है. लोगों का कहना है कि हमने महिला को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक वह अपनी बच्ची को भालू के बाड़े में फेंक चुकी थी. बच्ची की मां को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया और महिला पर बच्ची की हत्या की कोशिश का आरोप लगा है. अगर वह इसकी दोषी पाई जाती है, तो उसे कम से कम 15 साल की सजा होगी.


यह भी पढ़ें: Zoo कीपर पर हमला कर मार डाला, फिर साथी के साथ चिड़ियाघर से फरार हो गई शेरनी


यह भी पढ़ें: कनाडा में विरोध-प्रदर्शन के बीच पीएम Justin Trudeau हुए कोरोना संक्रमित, लोगों से फिर की वैक्सीन लगवाने की अपील