Flood Viral Video: बाढ़ या तेज बारिश में नदी-नाले उफान पर होते हैं. इस दौरान उसका पानी सड़कों पर बहने लगता है. इस दौरान लोगों की लापरवाही से कई हादसे भी हुए हैं. कई बार लोग सड़कों पर बह रहे पानी को पार करने के दौरान बह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बच्चे के साथ सड़क पर बह रहे पानी को पार कर रही थी. तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, इस महिला की लापरवाही से उसके बच्चे की जान जाते-जाते बची. इस वीडियो को अभी 4.7 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं अभी तक ढ़ेरों यूजर्स कमेंट भी कर चुके हैं. 

बच्चे को लेकर बाढ़ के पानी में फंसी महिला

अक्सर बाढ़ और तेज बारिश में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही से हादसे हो जाते हैं. इस वीडियो में एक महिला सड़क पर पानी के तेज बहाव के बीच स्ट्रोलर में अपने बच्चे को लेकर पार करती नजर आ रही हैं. पानी की रफ्तार इतनी तेज होती है कि उससे स्ट्रोलर बहने लगता है. इसके बाद महिला पानी से वापस निकलने की कोशिश करती है, लेकिन वो फंस जाती है.

तभी उसका बच्चा पानी में गिर जाता है. यह देख सड़क पर खड़ा एक शख्स उसकी मदद के लिए आगे बढ़ता है और ठीक समय पर बच्चे को पानी से बाहर निकालता लेता है. स्ट्रोलर पलटने से बच्चा पानी में गिरकर बहने ही वाला होता है कि यह शख्स देवदूत बनकर उसे बचा लेता है. हालांकि जैसे ही वह शख्स बच्चे को पानी से बाहर निकालता है उसकी मां वहां से भागती नजर आती है.

यूजर कर रहे कमेंट

इस वीडियो पर कई यूजर्स ने पूछा कि आखिर वह महिला लास्ट में दौड़कर क्यों भागी? वहीं कई यूजर्स ने उस बच्चे की जान बचाने वाले शख्स की तारीफ की. बाढ़ के दिनों में लापरवाही के कई वीडियो इससे पहले भी वायरल हुए हैं. जिसमें कई बार यात्रियों से भरी गाड़ियां भी बह गई है. 

ये भी पढ़ें:   Seema Haider: सीमा के पति गुलाम हैदर ने बच्चों की वापसी की लगाई गुहार, लोग बोले- पहले DNA रिपोर्ट भेजो... Video