Trending News: सोशल मीडिया पर रोजाना दिल थाम लेने वाले हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसे देख हर किसी के रोगंटे खड़े हो जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं. हाल ही में सामने आए वीडियो में एक छोटे से बच्चे को स्विमिंग पूल में छलांग लगाते देखा जा रहा है. जिसमें उसकी मां समय रहते पानी में डूबने से बचाती नजर आ रही है.


आमतौर पर बच्चों पर ध्यान नहीं देने के कारण वह कुछ न कुछ ऐसी हरकते करते पाए जाते हैं, जिससे वह किसी मुसीबत में पड़ जाते हैं. फिलहाल सामने आए वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जिसमें अपने माता-पिता की नजर से बचता हुआ एक बच्चा घर के बैकयार्ड में बने स्विमिंग पूल के पास पहुंच जाता है, जहां वह उसमें तैरने का मन बनाकर पूल में छलांग लगा देता है.






फिलहाल वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चा काफी कम उम्र का है, ऐसे में उसे तैरना शायद ही आता हो, वहीं इस बात की पुष्टि तब हो जाती है, जब उसकी मां अचानक तेजी से आकर बच्चे को हवा में ही पकड़ लेती है और उसे पानी में डूबने से बचा लेती है. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है.


वायरल हो रही क्लिप को ट्विटर पर फिगेन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख 79 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. हर कोई अपने बच्चे को पानी में डूबने से बचा रही मां की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं. जिसे लेकर यूजर्स को अपने रिएक्शन देते देखा जा सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: पार्क में लोगों के साथ खेलता नजर आया दिव्यांग डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो


Watch: पहली बार कुत्ते के बच्चों से मिलने पर एक्साइटेड दिखे बिल्ली के बच्चे, मस्ती करते आए नजर