सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इस बार जो क्लिप सामने आई है, उसने इंटरनेट पर हंसी का तूफान ला दिया है. वीडियो में एक मां अपने बच्चों को नींद से जगाने के लिए ऐसा तरीका अपनाती है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. बच्चों के देर तक सोने की आदत से परेशान मां ने घर में न तो अलार्म लगाया, न ही आवाज लगाई. बल्कि सीधे बैंड-बाजे वालों को बुला लिया! जी हां, असली भांगड़ा बीट्स और शहनाई की धुन के साथ बच्चों का ‘गुड मॉर्निंग कॉन्सर्ट’ शुरू हो गया. इस अनोखे अंदाज में बच्चों को उठाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

Continues below advertisement

बच्चों के लेट उठने की आदत ने करवाया अनोखा काम

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने दो बच्चों की लेट उठने की आदत से पूरी तरह परेशान हो चुकी थी. रोजाना बार-बार आवाज लगाने और अलार्म बजाने के बाद भी जब बच्चे नहीं उठे, तो इस बार उसने ठान लिया कि अब इन्हें सबक सिखाना ही पड़ेगा. अगले ही सीन में दो बैंडवाले. एक भांगड़ा बीट्स वाला और एक शहनाई बजाने वाला सीधे बच्चों के कमरे में घुसते हैं.

बैंड की आवाज सुन बच्चों की उड़ी नींद

जैसे ही कमरे में धुन गूंजती है, बच्चे कंबल के अंदर दुबक जाते हैं. कोई तकिया कान पर रख लेता है तो कोई रजाई में पूरी तरह छिप जाता है. लेकिन मां हार मानने वालों में से नहीं थी. बैंड बजता रहा, शहनाई गूंजती रही और कुछ ही मिनटों में बच्चे मजबूर होकर उठ बैठते हैं. मां की इस हरकत पर वहां मौजूद लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Video: मुंबई जाना है तो मराठी बोलनी पड़ेगी! न बोलने पर यूट्यूबर से फ्लाइट में भिड़ गई महिला, देखें वीडियो

यूजर्स भी हुए लोटपोट

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेचारे बच्चे अब रोज सुबह इसी खौफ में जल्दी उठेंगे. एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या दिमाग लगाया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है हद हो गई थी तभी ऐसा कदम उठाया.

यह भी पढ़ें: Video: क्या चोर बनेगा रे तू! खिड़की के रास्ते घुस रहा था, तोता ऐसा चिल्लाया, हो गया नौ दो ग्यारह, वीडियो वायरल