Watch Video: भारत में मिठाइयों (Sweet) का खास स्थान है. कोई फेस्टिवल (Festival) हो या शुभ अवसर हो, हर खास मौकों पर यहां मिठाई आपको मिल जाएगी. मिठाइयों के भी अनगिनत प्रकार हैं. कुछ मिठाइयां सस्ती होती हैं तो कुछ महंगी. महंगी मिठाइयों (Most Precious Sweets) की भी रेंज उतनी ही होती है जिसे आम आदमी भी खरीद सकता है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में एक ऐसी मिठाई सामने आई है, जिसे खरीदना सबके वश की बात नहीं है. इसे खरीदने से पहले आपको कई बार सोचना पड़ेगा. चलिए आपको बताते हैं इस खास मिठाई के बारे में.


क्या है इस मिठाई का नाम


सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे वीडियो (Video) के मुताबिक इस मिठाई का नाम ‘गोल्ड प्लेटेड’ (Gold Plated) मिठाई है. यह मिठाई खास तरीके से बनाई जाती है. पहले दुकानदार एक मिठाई बनाता है. इसके बाद उस पर सोने (Gold) के दो पत्ते निकालकर इस मिठाई के ऊपर लगाता है. इसके बाद इस पर केसर लगाया जाता है. इसे सजाने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा जाता है.






ये भी पढ़ें : Watch: दो ट्रकों में दिखी गजब की दोस्ती, रास्ते में जिसने भी देखा वो कहने लगा- 'बहुत याराना है'


कितनी है कीमत


इस मिठाई की कीमत (Price) की बात करें तो यह 16 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलती है. यानी आपको 250 ग्राम मिठाई के लिए भी 4 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 500 ग्राम मिठाई के लिए आपको 8 हजार रुपये देने होंगे.


ये भी पढ़ें : Watch: हेवी ड्राइवर निकली ये लड़की, स्कूटी में लगाया ब्रेक तो हुआ कुछ ऐसा कि रुक गई बस


कहां मिलती है


अगर आपके पास इतना बजट है और आप इस मिठाई को खरीदना चाहते हैं तो आपको दिल्ली (Delhi) के मौजपुर (Maujpur) इलाके जाना होगा. मौजपुर में ही वह दुकान है जहां यह खास मिठाई मिलती है.