Monkey Slapping Man: सोशल मीडिया (Social Media) के नए दौर में कब क्या वायरल (Viral) हो जाए कहा नहीं जा सकता है. रोजाना आप ऐसे वीडियोज़ देखते होंगे जो या तो बहुत सेंसेटिव होते होंगे या फिर फनी. इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा. आखिर ये वीडियो है ही इतना मजेदार.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुख्य भूमिका बंदर (Monkey) ने निभाई है. आप सभी ये तो जानते ही होंगे कि बंदरों और इंसानों के बीच कभी भी अच्छा रिश्ता नहीं रहा है. अक्सर हमें देखने को मिलता है कि बंदरों के आतंक से इंसान परेशान रहते हैं. कई बार तो बंदर हिंसक हो जाते हैं. इस वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.






बंदर का गुस्सा, इंसान ने झेला


चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि लोकेशन कोई टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spot) है. एक शख्स अपनी बोटल से पानी पी रहा होता है. शख्स ने अपना बैग रेलिंग पर टांग रखा होता है. बैग को देख बंदर की सीन में एंट्री होती है और वो बैग की ओर बढ़ता है. ये देख शख्स थोड़ा सतर्क हो जाता है और जैसे ही बैग को उठाने की कोशिश करता है बंदर उसे जोरदार तमाचा लगाता है. हालांकि शख्स बैग उठाने में कामयाब रहता है. ये देख साथ में खड़े और लोग भी सतर्क हो जाते हैं.


सोशल मीडिया पर बंदर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जो कोई भी देखता है उसकी हंसी छूट जाती है. जैसे ही बंदर शख्स को मारता है, शख्स का चेहरा देखने लायक होता है. उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. वो हक्का-बक्का रह जाता है. उसे समझ ही नहीं आता कि उसके साथ अचानक ये हुआ क्या.


इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस मजेदार वीडियो को superb_shooot नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- ‘इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया.’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: बिल्ली ने बेहद चतुराई से किया मछली का शिकार, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप


ये भी पढ़ें- New York: 52 वर्षीय महिला को शख्स ने ट्रेन की पटरियों पर फेंका, देखिए दिल दहला देने वाला ये Video