FIR Against Monkey Trending News: देश दुनिया के तमाम गांव-शहर ऐसे हैं जहां बंदरों से लोग बेहद परेशान हैं. कई किस्से आपने सुने होंगे जहां बंदर काफी नुकसान कर देते हैं और कुछ लोगों को बंदरों के कारण गंभीर चोटें भी आ जाती है. लेकिन बंदरों के कारण किसी की जान चली जाए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी और उस बंदर को सजा कैसे मिलते ये सोचा है कभी आपने? आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बंदर के कारण एक महिला की जान चली गई. 


ये घटना झारखंड के जामताड़ा की बताई जा रही है. जहां बंदर के कारण एक दीवार ढह गई और इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद जब परिजनों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की तो उनसे एफआईआर की डिमांड की गई. ऐसे में जब परिजन एफआईआर कराने पहुंचे तो उनसे पुलिस ने घटना के आरोपी और गवाह पूछे. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आरोपी बंदर को कैसे ढूंढा जाए और कैसे इस पर मुकदमा किया जाए. 


मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी तीन दिन बाद पहुंचे, तब तक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. ऐसे में मुआवजा मांग रहा परिवार बेहद परेशान बताया जा रहा है. इसके साथ ही जो कोई भी इस घटना के बारे में सुन रहा है वो भी खूब हैरानी जता रहा है लेकिन सवाल का जवाब किसी के पास नही है कि बंदर के खिलाफ एफआईआर कैसे दर्ज कराई जाए. 


रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय लोगों को अक्सर बंदर काट लेता है तो वन विभाग के अधिकारी जांच करते हैं और पीड़ितों को राहत में 15-15 हजार रुपये का मुआवजा दे दिया जाता है. मृत महिला के परिजनों का कहना है कि घायलों को मुआवजा, लेकिन मृतकों के परिजन दर-दर भटकने पर मजबूर हैं. घटना के दौरान मौजूद बंदर को कहां से ढूंढ कर लाया जाए. 


ये भी पढ़ें:


Watch: उधार लिए पैसे ना चुकाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, रिपोर्टर ने सुना दी खरी-खरी


Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन