Trending Video: इंसान और जानवरों के बीच का रिश्ता बेहद अनूठा होता है. इंसान भले ही अपनी मदद करने वाले को भूल जाए, लेकिन कुछ जानवर उनकी देखभाल करने वाले इंसान को कभी नहीं भूल पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लंगूर, एक आदमी की अंतिम विदाई में न सिर्फ शामिल होता है बल्कि उसे जगाने की भी कोशिश करता है.
इंस्टाग्राम पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल ही है जिसमें एक मरे हुए आदमी के पास एक लंगूर को बैठा देखा जा सकता है. अपने इंसानी दोस्त को ये लंगूर बार-बार जगाने की कोशिश करता हुआ वीडियो में नजर आता है. लोगों ने बताया कि ये आदमी इस लंगूर को अक्सर खाना खिलाया करता था. वायरल हुई घटना का ये वीडियो पूर्वी श्रीलंका के बट्टिकलोआ का है.
वीडियो देखिए:
अंतिम विदाई में शामिल हुआ लंगूर
इस शोक समय में परिवार के कई सदस्य और रिश्तेदार वीडियो में आस पास खड़े नजर आते हैं. वहीं आदमी के मृत शरीर का पास लंगूर को बैठे देखा जा सकता है. वीडियो में आपने देखा कि ये लंगूर आदमी के शव को हिलाने की कोशिश कर रहा हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. शायद ये लंगूर अपने इंसानी दोस्त से यही कह रहा है , उठ जाओ मेरे दोस्त, बहुत देर हो गई है.
वायरल हुआ भावुक वीडियो
जानवर और उसकी देखभाल करने वाले इंसानी दोस्त के बीच के रिश्ते को दिखाने वाले इस दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों के बहुत भावुक कर दिया है. यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है और लोग इस इमोशनल वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- शेर को फुटबॉल की तरह हवा में उछालते दिखा भैंस का झुंड