Trending Mangoose Snake Video: बचपन से हमने नेवले और सांप की आपसी दुश्मनी की कई कहानियां सुनी होती हैं, लेकिन अपनी नजरों से इनकी लड़ाई करते शायद ही कभी देख पाए हों. इंटरनेट पर एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों जानी दुश्मनों के बीच गला काट लड़ाई होते दिखाया गया है.
वायरल हो रहा ये वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, छोटे लेकिन बहादुर और बलशाली नेवले को अपनी पूरी ताकत से सांप को काटते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान कोबरा भी कई बार नेवले पर वार करने की कोशिश करता वीडियो में दिखाई देता है. सांप और नेवले की ये जानलेवा लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो देखिए:
नेवला पड़ा सांप पर भारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "नेवला बनाम काला कोबरा - दो प्राकृतिक प्रतिद्वंद्वियों का अंतिम जंगली जानवर मुठभेड़" जैसा कि आपने वीडियो में देखा नेवले और कोबरा के बीच लड़ाई हो रही है. वीडियो का रोमांच अंत तक बरकरार रहता है क्योंकि ये समझना मुश्किल होता है कि किसकी जीत होगी, जबकि छोटा नेवला हर बार कोबरा से दो कदम आगे ही नजर आता है. नेवले को अपनी पूरी ताकत से सांप को काटते हुए वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो के अंत में नेवला, कोबरा को चारों खाने चित्त कर देता है.
इस क्लिप को 27 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती हर दिन केवल बढ़ रही है. यूजर्स ने इस वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यूजर्स इस घातक लड़ाई को देखकर काफी रोमांचित हैं. कई यूजर्स तो इस बहस में शामिल हो गए कि इस लड़ाई में किसका पलड़ा भारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:
बर्फ में खेलते लाल पांडा को देखा है कभी? बेहद क्यूट है ये Video