Trending News: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब कौन सा वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाए इस बात का अंदाजा लगा पाना बड़ा मुश्किल होता है. हम सभी अपने घरों के आस-पास पाए जाने वाले नेवले (Mongoose) के बारे में जानती ही हैं. सभी को पता है कि जिस सांप (Snake) को देख हर कोई उससे दूरी बनाने लगता है, नेवले उसी सांप को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं.


कई बार लोगों को सांप और नेवले की लड़ाई ( Snake and Mongoose Fight) देखने का मौका मिल जाता है जो इस भयानक लड़ाई को नहीं देख पाए, वह इन दिनों सोशल मीडिया पर नेवले और सांप की घातक लड़ाई का एक वीडियो तेजी से देख रहे हैं. वीडियो में नेवला और सांप अपनी अंतिम सांस तक लड़ते नजर आ रहे हैं.






आमतौर पर नेवले बड़ी ही सावधानी से सांप पर हमला करते हुए उसे मार डालते हैं. सांप की फूर्ती के आगे कमजोर पड़ने पर नेवले भी सांप का शिकार हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रही एक वीडियो में हमें यहीं दिखाई दे रहा है.


अंतिम सांस तक लड़ी लड़ाई


वीडियो को africanwildlife1 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में सांप और नेवले के बीच खतरनाक लड़ाई होते नजर आ रही है, इस दौरान सांप एक से दो बार नेवले को काट लेता है. फिर भी नेवला हार नहीं मानता और अपनी अंतिम सांस तक सांप पर हमला जारी रखता है.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


वीडियो के अंत में सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) को मरा हुआ देखा जा सकता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 28 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: बहते नाले में जा फंसा कुत्ते का बच्चा, एक मां की तड़प देखकर यूजर्स की आंखें हुई नम


Watch: वेंडिग फोटोशूट का ये वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी, वायरल हुआ वीडियो