Trending Video: सोशल मीडिया पर हर दिन जानवरों से जुड़े हजारों नए वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें जानवरों के बीच कभी दोस्ती देखी जाती है तो कभी भयंकर लड़ाई. जानवरों के निराले और दिलचस्प अंदाज लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांप और नेवले के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है.

आपने सांप और नेवले की दुश्मनी के कई किस्से कहानी सुने होंगे, जिनकी लड़ाई बहुत कम वीडियो में ही देखने को मिलती है. ट्विटर कर पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक सांप और नेवले की जबरदस्त लड़ाई बीच सड़क हो रही है. इनकी लड़ाई इतनी भयंकर है कि आने-जाने वाले भी आगे बढ़ने का साहस नहीं जुटा पाते हैं और इनकी लड़ाई देखने लगते हैं. वीडियो ये दोनों जानी दुश्मन, लगातार एक दूसरे पर हमला करते नजर आते हैं, जिसे देख वहां से आने जाने वाले लोग इस घाटक लड़ाई का परिणाम देखने के लिए वहीं रुक जाते हैं.

वीडियो देखिए:

नेवले और सांप की लड़ाई वायरल है

वीडियो में आगे आपने देखा कि जैसे ही नेवला, सांप पर वार करने के लिए आगे बढ़ता है सांप नेवले पर वार कर देता है, लेकिन नेवला फिर भी बच जाता है. ट्विटर पर सांप और नेवले की लड़ाई के इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, "जानवरों का सांप पर हमला करना आत्महत्या की तरह है, लेकिन नेवले की ट्रिक कुछ अलग होती है. इन्होंने लाखों साल तक सांप के साथ रहकर उनके ज़हर को अपना लिया है. उनकी चपलता, मोटी चमड़ी और ग्लाइकोप्रोटीन का उत्पादन उन्हें सांप के जहर से बचाता है. नेवले सेकेंड्स में कोबरा को जबड़े में दबा लेते हैं."

ये भी पढ़ें: शेरों के झुंड से अकेले लड़ने लगा मगरमच्छ, बेहद खौफनाक है ये Video