Trending Video: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले ने पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जहां चिमटे से लेकर मोर पंख से लोगों की कुटाई हो या फिर मोनालिसा और हर्षा जैसी हसीनाओं की एंट्री हो. इन सभी ने महाकुंभ को फेमस होने का दूसरा कारण दे दिया. ऐसे में मोनालिसा के तो चर्चे ही खत्म नहीं हो रहे. हिरणी सी आंखें और मुस्कान से झड़ते फूल लिए इस लड़की ने यूजर्स के बीच जमकर महफिल लूटी.
लेकिन अब लोगों के दिलों पर फिर से छुरियां चल चुकी है, क्योंकि कुंभ से अब मोनालिसा की हमशक्ल बहन सभी का ध्यान खींच रही है, जिसे लोग मोनालिसा समझ रहे हैं. लेकिन अब मोनालिसा और वायरल हो रही लड़की ने कैमरे पर आकर रिश्ते की सच्चाई बताई है.
कुंभ में वायरल हो रही मोनालिसा की हमशक्ल बहन
महाकुंभ में मोनालिसा की चमक धमक से लोग इतने परेशान हो गए हैं कि अब उन्हें हर तरफ मोनालिसा ही दिखाई दे रही है. लोगों के बीच फैली इस विडंबना की सच्चाई बताने के लिए मोनालिसा और उनकी हमशक्ल ने साथ आकर कैमरे पर सच्चाई बता दी है. वीडियो देखकर लोगों में आश्चर्य बना हुआ है तो वहीं लोग दोनों बहनों की एक साथ तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, मोनालिसा ने बताया कि जो लड़की वायरल है उसका नाम शिखा है और वो मोनालिसा के चाचा की लड़की है. मोनालिसा की बहन ये दावा कर रही है कि जब भी वो मालाएं बेचने जाती है तो लोग उसे मोनालिसा समझ बैठते हैं.
कैमरे पर दोनों बहनों ने बताई सच्चाई
आगे शिखा कहती हैं कि मैं मोनालिसा नहीं हूं, मैं इनके छोटे काका की लड़की हूं और ये मुझसे बड़ी हैं. बातचीत करते हुए ही मोनालिसा की बहन ने अपना नाम शिखा बताया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इसके वायरल होने की वजह है शिखा का मोनालिसा का हूबहू हमशक्ल होना. यूजर्स अब वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा...ये सब छोड़ो अपने माला वाले काम पर ध्यान दो. कुंभ खत्म होने पर कोई पूछेगा भी नहीं तुम्हें. एक और यूजर ने लिखा...इसे पूछो कि मोनालिसा को जानती भी है ये? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ भी कहो, दोनों बहने खूबसूरत तो हैं.
यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...