इंटरनेट पर आए दिन अजीबो-गरीब तरह के चैलेंज आते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाते हैं. इसी तरह का एक ट्रेंड इस समय पूरी दुनिया में छाया हुआ है. इस ट्रेंड का नाम है मिल्क क्रेट चैलेंज (#MilkCrateChallenge) है. इस चैलेंज की धूम पूरे सोशल मीडिया पर मची हुई है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कई लोगों ने अपनी हड्डियां तक तुड़वा ली है, पर फिर भी लोग इस चैलेंज को करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आइए जानते है क्या है मिल्क क्रेट चैलेंज.



क्या है मिल्क क्रेट चैलेंज


इस चैलेंज के लिए मिल्क की प्लास्टिक क्रेट का प्रयोग किया जाता है. इसमें प्लास्टिक क्रेट का इस्तेमाल कर एक ऊंचा पिरामिड बनाया जाता है, जिसके एक साइड से बनी सीढ़ियों पर चढ़कर शख्स को टॉप पर पहुंचना होता है और फिर उसे दूसरे तरफ की सीढ़ियों से टॉप से नीचे उतरना पड़ता है. सुनने में और पढ़ने में यह जितना आसान लगता है पर असल में यह बहुत ज्यादा खतरनाक है इस चैलेंज को पूरा करने में अबतक कई लोगों को चोट लग चुकी है. अभी तक चंद लोग ही है जिन्होंने इस चैलेंज को पूरा किया है.



कैसे हुई इसकी शुरूआत


Milk Crate Challenge की शुरूआत इस महीने में हुई जब केनथ वाडेल नाम के एक व्यक्ति ने प्लास्टिक की क्रेट की सीढ़िया बनाई और उसपर चढ़ा. इसके बाद यह सोशल मीडिया पर एक चैलेंज के रूप में बन गया और लोग इस चैलेंज का अपनाने लगे. फिलहाल यह चैलेंज सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर खूब धूम मचा रहा है.   



डॉक्टरों ने बताया खतरनाक


डॉक्टरों ने इस चैलेंज को काफी खतरनाक और घातक बताया है. उन्होंने कहा इस चैलंज से कई लोगों को गंभीर चोटें लगी है और कई की हड्डिया टूटी है. ऐसे में लोगों को इस खतरनाक चैंलेज से दूर ही रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


IPL 2021: धोनी प्रैक्टिस सेशन में लगा रहे हैं जमकर छक्के, वीडियो में देखें माही का पुराना अंदाज


IND Vs ENG: इंग्लैंड की टीम को लगा तगड़ा झटका, Playing 11 का हिस्सा नहीं बनेगा स्टार तेज गेंदबाज