Camel On Bike Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह की वीडियो वायरल होते हुए नजर आ जाते हैं. इन वीडियो में अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग हरकतें करते हुए दिखाई देते हैं. कुछ लोग ऐसी हरकतें करते हैं. जिन्हें देखकर आप भावुक हो जाते हैं. तो वहीं कुछ लोगों की हरकतें ऐसी होती हैं. जिन्हें देखकर आप एकदम सन्न रह जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक बाइक पर दो युवक ऊंट के साथ ट्रिपलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. ऊंट को ट्रांसपोर्ट करने की जुगाड़ को देखकर आपका माथा भी भन्ना जाएगा. इस तरह का जुगाड़ आपने अब तक कभी नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
बाइक पर ऊंट के साथ ट्रिपलिंग
ऊंट को जब कोई एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाता है. तो उसके लिए किसी बड़ी खुली गाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है. जिसमें ऊंट आराम से बैठ सके या खड़ा हो सके. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें युवकों ने गाड़ी का खर्चा बचाने के लिए ऊंट को अपनी बाइक पर ही बिठा लिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चला रहा है एक युवक पीछे बैठा है.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं हौसले की उड़ान! व्हीलचेयर पर बैठे शख्स ने की बंजी जंपिंग, वीडियो हुआ वायरल
और दोनों के बीच में ऊंट भी बैठा हुआ है. वीडियो देखने के बाद आप भी इस बात को सोचने पर मजबूर हो जाएंगे इन्होंने ऊंट को आखिर बाइक पर बिठाया तो बिठाया कैसे. हर कोई इन युवकों की करामात को देखकर हैरान है. सोशल मीडिया पर ऊंट के साथ बाइक पर ट्रिपलिंग का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इस साल इन तमाम शब्दों को गलत तरीके से बोलते रहे लोग, आप भी जान लें नाम
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भाई ये देश बहुत तरक्की कर रहा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'आज तो ऊंट को भी बाइक पर बैठते हुए पहली बार देखा है.' एक और यूजर ने लिखा है 'हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है.'
यह भी पढ़ें: हनुमान बनकर नाचते हुए अभिनव अरोड़ा का वीडियो वायरल, लोग बोले- बस बजरंगबली की वजह से चुप हैं