Desi Girl Dance Video: ऐसा कहा जाता है शादी में सबसे ज्यादा रौनक दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों से ही आती है. अपने यार की शादी में दोस्त बहुत खुश होते हैं और दिल खोलकर डांस भी करते हैं. आजकल इस खास दिन के लिए कुछ लोग पहले से अपनी परफॉर्मेंस की जबरदस्त तैयारी करते हैं ताकि इस दिन कोई कसर न रह जाए और ये दिन हमेशा के लिए यादगार बन जाए. ऐसा कुछ इस वीडियो में दूल्हे के दोस्तों ने भी किया, लेकिन थोड़ी अलग स्टाइल में. वीडियो में पुरुषों को एक ग्रुप को साड़ी पहनकर डांस करते हुए देखा जा सकता है, जिसे देख आपका भी दिन बन जाएगा.  

अपने दोस्त की शादी में डांस करते कुछ लड़कों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है..इस वीडियो की खास बात ये हैं की ये सभी साड़ी पहनकर देसी गर्ल गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. साड़ी पहनकर डांस करते युवकों का ये समूह इंटरनेट यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और इतना ही नहीं इन सभी ने यूजर्स के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लाने का भी काम किया है. आप इस वीडियो को देखकर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.

वीडियो देखिए:

 

लड़के बने देसी लड़कियां..!

इस डांस वीडियो (Dance Video) को वेडिंग कोरियोग्राफी बाय रेवती नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है, "शहर की सबसे सेक्सी देसी लड़कियां @सलिलसिंह अग्रवाल और उनके ठुमके और पल्लू के साथ उनका सुपर फन गैंग निश्चित रूप से सीजन के हमारे पसंदीदा प्रदर्शनों में से एक रहा है." इस वीडियो में आपने पुरुषों के एक समूह को अपने कपड़ों के ऊपर ही साड़ी पहनकर एक साथ नाचते हुए देखा जो बहुत ही एनर्जेटिक और बढ़िया डांस कर रहे हैं. इन सभी का तालमेल भी स्केहते ही बनता है.

ये भी पढ़ें: Video: अंग्रेजी गाने पर क्या मस्त ठुमके लगा रही देसी अम्मा