Trending Viral Memes: देश की पहाड़ी राज्यों में बर्फ गिरने के साथ ही मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. वहीं दूसरी ओर इसका सबसे ज्यादा असर देश की राजधानी दिल्ली में पड़ते नजर आ रहा है. दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों पर सर्द हवाएं और धुंध भरा वातावरण इन दिनों यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

एक ओर जहां पारा 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. वहीं राजधानी में बह रही शीत लहर ने सभी को थर-थर कांपने पर मजबूर कर दिया है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में साल के अंत तक कोहरे के बने और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसापास बने रहने की संभावना जताई है. 

फिलहाल कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े, स्वेटर, कंबल, रजाई, जैकेट के अलावा आग का सहारा लेते देखा जा रहा है. वहीं कुछ क्रिएटिव लोगों ने ऐसे में सोशल मीडिया का रुख किया है. जिसके कारण ट्विटर पर दिल्ली की ठंड को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया पर दिल्ली की ठंड को लेकर बन रहे मीम्स को देख यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. एक ओर जहां इन मीम्स में सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सर्दी की तुलना मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के तापमान से की जा रही है. जहां दिल्ली में पड़ रही ठंड की तुलना में काफी कम ठंड पड़ती है.

यह भी पढ़ेंः Video: परांठे को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं?