सामूहिक विवाह सम्मेलन आमतौर पर सादगी, मर्यादा और सामाजिक संदेश के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार मंच पर जो हुआ उसने लोगों की आंखें फाड़ दीं. फूलों की माला पहने, दूल्हे के लिबास में सजा एक युवक अचानक स्टेज पर ऐसा झूमने लगा कि देखने वालों को समझ ही नहीं आया कि हंसे या नजरें झुका लें. डीजे की धुन बजते ही दूल्हा महिलाओं की तरह कमर मटकाने लगा, कभी शर्माते हुए ठुमके लगाए तो कभी हाथों के इशारों से ऐसा डांस किया कि मंच पर बैठे लोग असहज हो गए. डांस वो कर रहा था, लेकिन शर्म वहां मौजूद लोगों को आ रही थी. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

Continues below advertisement

महिलाओं की तरह स्टेज पर डांस करने लगा दूल्हा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम चल रहा है. मंच पर जनप्रतिनिधि और आयोजक बैठे हुए हैं. इसी दौरान एक दूल्हा स्टेज पर चढ़ता है और अचानक डांस शुरू कर देता है. शुरुआत में लोग समझते हैं कि शायद दो-चार स्टेप करके रुक जाएगा, लेकिन कुछ ही सेकंड में दूल्हा पूरी तरह रंग में आ जाता है. वह महिलाओं की तरह कमर लचकाता है, आंखें मटकाता है और शरमाने के अंदाज में ठुमके लगाने लगता है.

असहज हो गए लोग तो किसी ने लुटाए नोट

डांस के दौरान दूल्हे का आत्मविश्वास इतना ज्यादा दिखता है कि उसे आसपास बैठे किसी भी व्यक्ति की परवाह नहीं रहती. वीडियो में साफ नजर आता है कि मंच पर बैठे कुछ लोग नजरें चुराने लगते हैं, तो कुछ लोग मुस्कुरा कर एक-दूसरे को देखने लगते हैं. कुछ चेहरे ऐसे भी दिखते हैं, जिन पर साफ असहजता झलकती है. माहौल ऐसा बन जाता है कि कार्यक्रम की गंभीरता पूरी तरह टूट जाती है. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो दूल्हे के डांस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने दूल्हे के साथ डांस करने लगे.

यह भी पढ़ें: "कयामत है कयामत" इन हसीनाओं के ठुमके देख दिल हार बैठेंगे आप, यूजर्स बोले, कोई तो रोक लो- वीडियो वायरल

यूजर्स लेने लगे मजे, बोले बारात कभी भी लौट सकती है

वीडियो को  devendrarajpoot46 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अरे भाई मत कर, दुल्हन भाग जाएगी. एक और यूजर ने लिखा...जल्दी जल्दी खाना खा लो, बारात कभी भी भाग सकती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जिसने दूल्हे को उकसाया है उसे पाप लगेगा.

यह भी पढ़ें: Viral Video: शराब पीकर बाइक पर झूम रहा था शख्स, अचानक सामने आया ट्रक और हो गया खेल- डरा देगा वीडियो