आईपीएल सिर्फ क्रिकेट का खेल नहीं, एक इमोशन है, एक फेस्टिवल है और कभी-कभी ये इमोशन कुछ लोगों पर इतना हावी हो जाता है कि वो स्टेडियम की सीमा लांघकर सीधे दिलों तक पहुंच जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जहां एक क्रिकेट प्रेमी ने सिर्फ मैच का टिकट नहीं खरीदा था, बल्कि जैसे लगता है, प्यार का पास भी ले लिया था.
मैदान में तो खिलाड़ी गेंद-बल्ले से भिड़ते रहे, लेकिन दर्शक दीर्घा में बैठे इस बंदे ने दिल जीतने का खेल खेल लिया और वो भी स्टाइल में! चॉकलेट दी, हाथ मिलाया, और बदले में मिली फ्लाइंग किस. अब भला इससे ज्यादा ‘पैसे वसूल’ पल क्या हो सकता है? जी हां, इन जनाब ने चीयर लीडर के साथ कुछ ऐसा किया कि हर कोई बस देखता रह गया.
शख्स ने चीयर लीडर को बना लिया दोस्त
ये वीडियो सोशल मीडिया पर बिजली की तरह वायरल हो गया है, जिसमें एक नौजवान स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में बैठा है और सामने खड़ी एक चीयरलीडर की ओर देख रहा है. तभी वो जेब से एक चॉकलेट निकालता है और मुस्कुराते हुए उसे चीयरलीडर की ओर बढ़ा देता है. दोनों के बीच एक जाली लगी है, लेकिन नजरों और मुस्कानों के बीच कोई दीवार नहीं होती.
चीयर लीडर ने दी फ्लाइंग किस
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शख्स धीरे से अपना हाथ जाली से बाहर निकालता है और जैसे ही चीयरलीडर उसकी ओर देखती है, वह भी मुस्कराते हुए उसका हाथ थाम लेती है. बस फिर क्या था, स्टेडियम की भीड़ में हलचल मच जाती है, कैमरे वाले लोग उधर फोकस करते हैं, और तभी चीयरलीडर हवा में एक फ्लाइंग किस उछाल देती है सीधे उस शख्स के नाम.
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज
फुल पैसा वसूल हो गया, बोले यूजर्स
वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है तो वहीं कई लोग वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई का तो फुल पैसा वसूल हो गया. एक और यूजर ने लिखा....भाई का तो दिन बन गया होगा आज. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अच्छा हुआ पुलिस वालों ने नहीं देखा वरना भूत बना देते.
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार