इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर रूह कांप जाए. वीडियो कथित तौर पर इंडोनेशिया के एक टाइगर फ्रेंडली पार्क का है, जहां घूमने गया एक भारतीय शख्स अपनी जिंदगी के सबसे खौफनाक पल से गुजरता है और वो भी कैमरे के सामने. वीडियो की शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखता है. एक टाइगर अपनी जगह शांत बैठा है, उसके बगल में पार्क का अटेंडर मौजूद है और सामने एक भारतीय पर्यटक, जो बाघ के साथ सेल्फी लेने की तैयारी कर रहा है. कैमरा रिकॉर्डिंग चालू है, मुस्कुराहटें हैं, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल सब कुछ बदलने वाला है और ये नजारा डरावनी चीख, भगदड़ और जिंदगी-मौत की जंग में तब्दील होने वाला है.

Continues below advertisement

टाइगर ने किया शख्स पर हमला

जैसे ही अटेंडर सेल्फी लेने के लिए इशारा करता है, बाघ अचानक भड़क जाता है. एक झपट्टा... एक दहाड़... और पलक झपकते ही वो भारतीय शख्स पर टूट पड़ता है. पार्क में गूंजती चीखें, कैमरे के लेंस में कैद बाघ की तेज हरकत और झपटते पंजे. ये मंजर किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं लगता. अटेंडर बुरी तरह घबरा जाता है लेकिन जान की बाजी लगाकर बीच में कूद पड़ता है. कैमरा पकड़े खड़ा दूसरा साथी डर के मारे कांपते हुए भागता है, कैमरा हाथ से गिर जाता है और वीडियो वहीं बंद हो जाता है.

कैसी है शख्स की हालत!

वीडियो में टाइगर की झपट अचानक हुई, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ऐसे खतरनाक जानवरों के साथ सेल्फी लेने की छूट देना सही है? क्या कुछ सेकेंड की सोशल मीडिया क्लिप के लिए किसी की जान जोखिम में डालना ठीक है? यूजर्स पार्क प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या उन्होंने सही सुरक्षा मानकों का पालन किया था या फिर टूरिज्म के नाम पर इंसानों को जिंदा चारा बनने के लिए जानवरों के आगे धकेला जा रहा है? शख्स की हालत कैसी है इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी

यूजर्स भी हुए हैरान

वीडियो को @sidhshuk नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शख्स को बचा लिया गया है, वो अब खतरे से बाहर है. एक और यूजर ने लिखा...कैसे कैसे लोग है, जंगली जानवरों के साथ कौन सेल्फी लेता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आइंदा कभी ऐसी हरकत नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे