दुनिया का कोई भी शख्स किसी के प्यार में पागल हो या ना हो, लेकिन अगर उसने एक बार भारत का मुगलई खाना खा लिया तो वो जरूर पागल हो जाएगा. विदेशियों के लिए इंडियन फूड के लिए प्रेम कोई नई बात नहीं है. यहां के जायके गोरों की जुबान पर चटकारे की तरह लगे हुए हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भी चीख चीख कर इसी की गवाही दे रहा है. जहां एक विदेशी शख्स जिसने पहली बार शाही टुकड़ा खाया वो पहले तो देखकर संकोच में आ गया कि पता नहीं स्वाद कैसा होगा. लेकिन जब उसने इसे खाया तो उसका रिएक्शन देखकर आप भी उछल पड़ेंगे.

शाही टुकड़ा खाकर दीवाना हुआ अंग्रेज

सोशल मीडिया पर Matt Shoe नाम के एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लिथुआनिया का रहने वाला है. दिल्ली के बाजार में घूमते हुए उसकी नजर बड़ी सी थाल में सजे शाही टुकड़े पर पड़ती है. वो दुकानदार से पहले इसका नाम और रेट कंफर्म करता है फिर सर्व करने को कहता है. दुकानदार से शाही टुकड़ा लेकर शख्स रेस्टोरेंट के अंदर चला जाता है. कैमरे के सामने वो कहता है कि छोटे से रेस्टोरेंट में मेरे अलावा कोई नहीं है फिर वो शाही टुकड़े की स्मेल लेकर अजीब रिएक्शन देता है. इसके बाद वो इसे थोड़ा सा लेकर अपनी जबान पर ये सोचकर रखता है कि इसका स्वाद ठीक नहीं होगा.

करने लगा डांस, बोला 10 में से 10 नंबर

इसके बाद जैसे ही उसकी जुबान को इसका स्वाद लगता है तो वो खुशी से झूम उठता है. स्वाद उसे इतना पसंद आता है कि वह कैमरे के सामने डांस करने लग जाता है. और कहता है कि इससे बेहतर कुछ नहीं. मैं इसे 10 में से 10 नंबर दूंगा. इसके बाद वो फुर्ती से इसे खत्म करता है और वहां से निकल जाता है. आपको बता दें कि शाही टुकड़ा एक मिठाई है जिसे ब्रेड, क्रीम और देसी घी के साथ बनाया जाता है. वीडियो को लेकर अब यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ...

यूजर्स भी हुए खुश

वीडियो को Matt Shoe नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई के इमोशन बाहर आ गए शाही टुकड़ा खाकर. एक और यूजर ने लिखा...भाई तेरा डांस लाजवाब था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जामा मस्जिद दिल्ली जैसा शाही टुकड़ा पूरी दुनिया में नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो...गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल