Trending Video: चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जो दुनिया के हर कोने में मौजूद है. भारतवासियों के लिए तो मानो चाय उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. अगर चाय बनाने में जरा सी छेड़छाड़ हुई तो इसे तौहीन माना जाता है और बात कहां तक पहुंच सकती है ये आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक, एक शख्स चाय वाले की शिकायत लेकर पुलिस तक पहुंच गया. उसका आरोप था कि चाय वाला एक किलो दूध में दो किलो पानी मिलाता था.
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपके मन में भी क्रांति जग जाएगी और हर सड़क-नुक्कड़ पर चाय की टपरी वालों के खिलाफ आंदोलन करने का मन करेगा. वायरल हो रहे वीडियो ने अब सोशल मीडिया पर चाय पर चर्चा शुरू कर दी है और अब सोशल मीडिया यूजर्स भी खराब चाय बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की बात करने लगे हैं.
'चायवाले को उठाना है'
वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स पुलिस वाले से बात करता दिख रहा है. पुलिस से शिकायत करते हुए वह कहता है कि चायवाले को उठाना है. पुलिस वाला पूछता है कि तुम्हारी शिकायत क्या है, जिसमें वह शख्स कहता है कि एक किलो दूध में दो किलो पानी मिला रहा है, इसको उठाना है. मामला सुनकर जिस तरह आप हैरान हो गए हैं, वैसे ही पुलिस वाले भी सन्न रह गए. वीडियो में पुलिसवाला कहता है कि मुझे चाय वाले से मिलने दो, उसे समझता हूं. आप जैसे जागरूक नागरिक होने चाहिए. वायरल वीडियो कहां का है, यह तो स्पष्ट नहीं, लेकिन शिकायत कर रहा शख्स अपना नाम दीपक बताता है और कहता है कि वह बंगाल का रहने वाला है.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यहां सब बंगाल वालों को चायवाले से दिक्कत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये तो बढ़िया किया जी, चाय वाले आजकल लूट मचा दिए हैं जी, क्या ही बोला जाए. एक यूजर ने लिखा, दूध का दूध, पानी का पानी सिर्फ सुना था आज देख भी लिया.
यह भी पढ़ें: बस यही बाकी रह गया था...इस शहर में चलने लगी Smooch Cab, OYO से सस्ते में मिल रही फुल प्राइवेसी! मामला वायरल