Winter Viral Video: इन दिनों पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी जहां एक ओर सैलानियों को अपनी ओर खींच रहे हैं. वहीं मैदानी इलाकों में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड लोगों को घर के अंदर दुबक कर बैठने को मजबूर कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी फिलहाल उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ अतरंगी लोगों को ठंड से बचने का जुगाड़ लगाते देखा जा रहा है.

आमतौर ठंड से बचने के लिए लोगों को स्वेटर और जैकेट का इस्तेमाल करने के साथ ही लकड़ियों को जलाकर उसकी आग तापते देखा जाता है. फिलहाल वीडियो में दिख रहा एक शख्स ठंड से बचने के लिए किए गए अपने इंतजाम की जानकारी देते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स को पड़ रही कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

5 लेयर तक पहने कपड़े

वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. जिसमें एक शख्स नजर आ रहा है, वह ठंड से बचने के किए गए अपने इंतजाम की जानकारी देते हुए बताता है कि गर्म इनर से लेकर स्वेटर और कमीज को मिलाकर उसने 5 लेयर तक कपड़े पहने हुए हैं. वहीं कानों को ठंड से बचाने के लिए उसने मफलर और टोपी पहनी हुई है.

यूजर्स को आई बचपन की याद

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे शेयर करते हुए ज्यादातर यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए इसे ठंड से बचने का सबसे सटीक जुगाड़ बता रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद कई यूजर्स को अपने बचपन की याद आ गई है. उनका कहना है कि बचपन में उनके माता-पिता भी ठंड से बचाने के लिए ऐसा ही किया करते थे.

यह भी पढ़ेंः Viral Video: पिंजरे में बंद शेर को परेशान कर रहा था शख्स