Viral Video: दिसंबर आते ही यूरोपीय देशों में सर्द हवाओं के तेज होने के साथ ही क्रिसमस की सुगबुगाहट तेज हो जाती है. इसी के साथ ही लोग क्रिसमस को लेकर अपने विकेंड प्लान बनाने के साथ ही घरों की साज सजावट में लग जाते हैं. फिलहाल क्रिसमस का सबसे ज्यादा क्रेज बच्चों में होता है. जो सांता क्लॉज से मिलने वाले गिफ्ट को लेकर काफी एक्साइटेड होते हैं.

वहीं क्रिसमस के मौके पर कई लोगों को सांता क्लॉज की ड्रेस पहने और चेहरे को सफेद दाढ़ी से ढककर बच्चों को गिफ्ट देते देखा जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के होश उड़ते देखे जा रहे हैं. बच्चों को कहानियां सुनाते वक्त अक्सर उनके माता-पित बताते हैं कि सांता क्लॉज अपने रथ पर सवार होकर आता है.

पैराग्लाइडिंग करते दिखा सांता

ऐसे में वायरल हो रही वीडियो में एक सांता क्लॉज को हजारों फीट की ऊंचाई से पैराग्लाइडिंग करते देखा जा रहा है. जिसके साथ एक कुत्ता भी नजर आ रहा है. दरअसल यह वीडियो सोशल मीडिया पर शैम्स नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें उसे सांता क्लॉज की ड्रेस पहने अपने शहर के ऊपर पैराग्लाइडिंग करते देखा जा सकता है. 

यूजर्स रह गए दंग

इस दौरान उनके कुत्ते को भी पैराग्लाइडिंग के मजे लेते देखा जा रहा है. जिसका नाम ऊका है, जो अपने मालिक के साथ कई बार पैराग्लाइडिंग करते नजर आ चुका है. फिलहाल क्रिसमस से ठीक पहले इस तरह से आसमान से सांता बनकर जमीन पर आ रहे शख्स को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: ब्रेकअप वाली स्टोरी- आ गया स्टोरी में नया मोड़