Deoria Viral Video: शादी समारोह में अक्सर फायरिंग का वीडियो वायरल होता है. कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि शादी में ढोल नगाड़ों के बीच फायरिंग में किसी को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो उपलब्ध हैं, जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत हो गई हो. हालांकि ऐसे कई मामलों में पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की गई है. उत्तर प्रदेश से ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां एक शख्स हवा में असलहा लहराते नजर आ रहा है.
बंदूक लहराने का Viral Video
यह वीडियो यूपी के देवरिया का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स आर्केस्ट्रा में बंदूक लहराते दिखाई दे रहा है. यह वीडियो एक बारात का बताया गया है, जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह शख्स आर्केस्ट्रा में डांस कर रही महिला को एक हाथ से पैसे दे रहा है और दूसरे हाथ से बंदूक लहरा रहा है. थोड़ी देर के बाद वहां खड़े कुछ और लड़के उसे वहां से लेकर चले जाते हैं. यह वीडियो देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो पर देवरिया पुलिस ने कहा कि इस प्रकरण के संबंध में एकौना थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है.
शादी समारोह में अक्सर होती है फायरिंग
मौजूदा समय में शादी समारोह और बारात में फायरिंग होना आम बात हो गई है. इससे कई बार तो लोगों की जानें तक चली गई है. अक्सर इस तरह से फायरिंग करना या बंदूक दिखाना खुद को दबंग दिखाने के लिए किया जाता है. इस तरह के कई मामलों में कार्रवाई होने के बावजूद भी ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ज्यादातर मामलों में फायरिंग या बंदूक का प्रदर्शन आर्केस्ट्रा में ही होता दिखाई देता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: नहीं देखी होगी ऐसी कलाकारी! कंकड़-पत्थर से बनाई बिल्ली की शानदार फोटो, देखिए Viral Video