Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो तेजी से यूजर्स का दिल जीतते नजर आते हैं. इन वीडियो को देख यूजर्स काफी भावुक (Emotional) भी हो जाते हैं. यह वीडियो अक्सर इंसानों को सीख देते दिखाई देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. वहीं यह वीडियो इंसानियत (Humanity) के लिए भी मिसाल कायम करता दिख रहा है.

अक्सर देखा गया है कि इंसानी बस्तियों के पास रहने वाले जानवर खाने और पीने की तलाश में काफी भटकते हैं. इस दौरान कभी-कभी समय पर खाना-पानी नहीं मिल पाने पर उनकी मौत भी हो जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर को अपने परिवार के साथ एक घर की छत पर पानी की तलाश में देखा जा रहा है.

शख्स ने की प्यासे बंदर की मदद

इस दौरान वीडियो में एक शख्स बंदर की मदद करने की कोशिश करते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. वीडियो में शख्स को अपने घर की छत पर बंदरों के आने की जानकारी होने पर वह उनके पास जाकर उन्हें पाइप से पीने के लिए पानी ऑफर करता है. इस पर वीडियो में बंदरों को पानी पीते भी देखा जा रहा है.

वायरल हुआ वीडियो

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो को काजल कुशवाहा नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 45 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं बंदर की मदद करने पर ज्यादातर यूजर्स शख्स की सराहना करते देखे जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःVideo: सड़क पर खड़े होकर पी रहा था शराब, पुलिस को देख उतरा सारा नशा

नागिन डांस करते नजर आया डॉगी, यूजर्स ने लिए जमकर मजे