Trending Video: केला एक ऐसा फल जिसे लोग कुदरती हलवे के तौर पर जानती है. ज्यादातर लोगों के दिन का नाश्ता केले से ही शुरू होता है. ऐसे में आपने मुश्किल से केले को 30 रुपये से लेकर 60 रुपये दर्जन बिकते देखा होगा. महंगे से महंगा केला भी आपको 70 से 80 रुपये दर्जन बिकते हुए दिख जाएगा. लेकिन हाल ही में हैदराबाद से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे एक विदेशी पर्यटक ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक ठेले वाला विदेशी पर्यटक को एक केला 100 रुपये में बेचने की नाकाम कोशिश करते दिखाई दे रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं.

हैदराबाद में बिक रहा 100 रुपये का एक केला

वीडियो शुरू होती है हैदराबाद की सड़कों पर घूम रहे ह्यूग नाम के एक विदेशी पर्यटक से. जो भारत भ्रमण पर निकला है. सड़क पर चलते हुए इस विदेशी पर्यटक की मुलाकात केले बेच रहे एक ठेले वाले से होती है, जिसके बाद केले का भाव पूछा जाता है तो विदेशी पर्यटक इसे सुनकर चौंक उठता है. वो ठेले वाले से कम से कम 3 बार केले का भाव पूछता है और ठेले वाला उसे हर बार 100 रुपये का एक केला ही बताता है. जिसके बाद विदेशी को लगता है कि शायद ठेले वाले को कोई गलतफहमी हो रही है और वो 1 किलो का भाव बता रहा है जबकि मैं तो सिर्फ एक केले की रेट पूछ रहा हूं.

पर्यटक ने जताई नाराजगी

जिसके बाद केले वाले से विदेशी पर्यटक एक केला उठाने को कहता है, और फिर उससे रेट लेता है. विदेशी पर्यटक ये सुनकर हैरान हो जाता है कि केले वाला केवल एक केले के उससे 100 रुपये मांग रहा है. जिसके बाद पर्यटक तय करता है कि उसे ये केला नहीं लेना चाहिए. विदेशी पर्यटक केले वाले को कहता है कि तुम अपनी ग्राहकी बिगाड़ रहे हो और आगे बढ़ जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लोग इस तरह के लोगों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं जो किसी भी चीज को 10 गुना ज्यादा भाव में बेचते हैं.

यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल

यूजर्स ने लिए जमकर मजे

वीडियो को Hugh Abroad नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....लगता है भाई देश की इकॉनमी रिकवर करना चाहता है. एक और यूजर ने लिखा...बस इसलिए ही ये शख्स गरीब है, क्योंकि इसकी नीयत साफ नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस हिसाब से तो केले वाला 3 से 4 लाख का माल लेकर घूम रहा है.

यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग