Mahashivratri 2023 Viral Video: आमतौर पर देश के कई राज्यों में सावन के महीने में कांवड़ियों को यात्रा करते देखा जाता है. जिस दौरान वह पवित्र नदियों का जल लेकर दूर-दूर तक भगवान शिव के मंदिरों की यात्रा कर उन पर जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान कई जगहों पर कांवड़ियों के लिए कई प्रकार के इंतजाम किए जाते हैं. जहां कुछ लोगों को भंडारा लगाकर उनके भोजन का इंतजाम करते देखा जाता है. तो वहीं कुछ लोग लंबी यात्रा कर रहे कांवड़ियों को पानी पिलाते नजर आते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के नजर आ रहे हैं. दरअसल देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व जोरों शोरों पर मनाया जा रहा है. जिसके चलते आज के दिन शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महाशिवरात्रि के मौके पर कांवड़ियों को यात्रा करते देखा जा रहा है.
इसी दौरान जहां कुछ लोग इन कांवड़ियों को पानी से लेकर दूध और केले भेंट करते नजर आते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक शख्स कांवड़ियों को बीयर बांटने का काम करते देखा जा रहा है. यह वीडियो अलीगढ़ के रामघाट रोड का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बीयर की कैन को सड़क पर रखकर युवक ने कांवड़ियों को बांटी. वीडियो के वायरल होने के साथ ही यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार वीडियो के वायरल होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पर संज्ञान ले लिया है. कांवड़ियों को बीयर बांट रहे युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक्साइज विभाग ने इतनी भारी मात्रा में बीयर एक साथ एक ही ग्राहक को बेचने के लिए दुकानदार पर कार्रवाई की है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ेंः गुजरात के ग्रामीण इलाके में घूमते दिखा शेरों का झुंड,