फेमस होने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते. रील पर लाइक और व्यूज पाने के लिए खुद की और दूसरों की जान से खेलना तो आजकल आम बात हो गई है. लेकिन कुछ लोग हैं जो कई बार ऐसी हरकतें कर जाते हैं जिसे देखकर लोगों का कलेजा मुंह तक आ जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों को तब चौंका दिया, जब एक 22 से 25 साल के लड़के ने रील बनाने के लिए ऐसा जानलेवा कदम उठाया कि कोई इसे कॉपी करना तो दूर इसके बारे में सपने में भी नहीं सोचेगा. इस तरह का स्टंट सामने आने के बाद अब लोग इस लड़के पर लीगल एक्शन का सुझाव दे रहे हैं.
रील बनाने रेलवे ट्रेक पर लेटा लड़का, ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपके हाथ-पैर सुन्न हो सकते हैं और यह वीडियो आपको विचलित कर सकता है. वीडियो में एक लड़का जिसकी उम्र करीब 25 साल है, रेलवे ट्रैक के पास खड़ा है. जिसके बाद वो अचानक रेलवे ट्रैक पर फोन को हाथ में पकड़ बीचोंबीच लेट जाता है. यहां तक आपको शायद सबकुछ ठीक लगे, लेकिन वीडियो देखकर आपके होश उस वक्त फाख्ता हो जाएंगे जब पटरी पर तेज रफ्तार ट्रेन आती है और उस लड़के के ऊपर से भरभराते हुए गुजर जाती है. लड़का खामोशी से ट्रेन गुजरने तक ट्रैक पर ही लेटा रहता है और हाथ में फोन को पकड़े रहता है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बताया जा रहा वीडियो
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ लोगों के बीच सनसनी फैल गई. वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बताया जा रहा है. इस तरह से जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाते हुए इस लड़के को देख यूजर्स में बेइंतहा गुस्सा है तो वहीं कुछ लोग इसे जिगरे वाला काम बताते हुए यूपी के लोगों की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. हालांकि, इस तरह के स्टंट किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
यूजर्स ने की सख्त सजा की मांग
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसी औलाद से तो बेऔलाद बेहतर हैं. एक और यूजर ने लिखा...इसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसा इलाज किया जाए कि ट्रेन देखकर ही हाथ पैर कांपने लगे इसके.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल