सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है. इन दिनों एक ऐसा वीडियो तहलका मचाए हुए है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं. वीडियो में एक शख्स अपने होश से ज्यादा जोश दिखाता नजर आ रहा है. सामने पिंजरे में बैठा है जंगल का राजा शेर! बड़े से पिंजरे के अंदर बैठे इस शेर के पास जाकर शख्स अजीबो-गरीब हरकतें करता है. कभी उसे आंख दिखाता है, तो कभी हाथ हिलाकर उसे चिढ़ाता है. शेर भी भला कैसे चुप रहता? उसने भी दहाड़ लगाई, गुस्से में गुर्राया और पंजा लहराकर अपना गुस्सा जाहिर किया.

शेर से मजाक कर रहा था शख्स, फिर निकल गई चीखें

लेकिन इस पूरे ड्रामे का सबसे खौफनाक सीन तब आया जब शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए अपना हाथ पिंजरे के बेहद करीब ले जाकर शेर को और भड़काने की कोशिश की. शेर ने झपट्टा मारा और उसके एक नाखून ने सीधे उस शख्स के हाथ पर वार कर दिया. पल भर में उसके हाथ से खून की धार बहने लगी. दर्द इतना तेज था कि शख्स की चीखें निकल पड़ीं. जो कुछ सेकंड पहले शेर से आंख मिलाकर हिम्मत दिखा रहा था, वही अब अपने घायल हाथ को पकड़े इधर-उधर भागता दिखाई दिया.

एक पंजे ने कर दिया खेल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शेर ने अगर चाहा होता तो शायद हालात और भी गंभीर हो सकते थे. लेकिन शेर ने बस पंजा घुमाया और उस शख्स को सबक सिखा दिया कि जंगल के राजा से पंगा लेना कोई खेल नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग शख्स की बेवकूफी पर हैरान हैं तो कुछ इसे ‘कर्मा की तगड़ी चपत’ बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को funnsidememes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई अभी तो केवल 0.1 प्रतिशत अपनी ताकत दिखाई है उसने. एक और यूजर ने लिखा...हल्के में ले रहा था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बैंड बज गया, अब कभी हरकत नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच