सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपके मुंह में पानी नहीं, आग लग जाएगी! क्योंकि मामला है "दुनिया की सबसे तीखी करी" का, जिसे खाने की कोशिश करना मतलब अपने taste buds की आखिरी यात्रा पर निकल जाना. जी हां, लंदन के मशहूर The Bengal Village रेस्टोरेंट में परोसी जाने वाली इस अल्टीमेट फायर करी को टेस्ट करने पहुंचे एक शख्स ने ऐसा एक निवाला लिया कि अगला सीन मेडिकल इमरजेंसी, फुटपाथ और टी-शर्ट उतारकर पसीने से लथपथ “जीवन का पुनर्विचार” बन गया. नाम था डैनियल, लेकिन करी ने जो किया, उसके बाद लोग उसे अब “स्पाइसी शहीद” कहकर पुकार रहे हैं.
लंदन के इस रेस्टोरेंट में मिलती है दुनिया की सबसे तीखी करी
वीडियो में डैनियल नाम का ये व्यक्ति बड़े कॉन्फिडेंस से लंदन के बंगाल विलेज रेस्टोरेंट पहुंचता है. वहां की एक स्पेशल करी जो दुनिया की सबसे तीखी करी मानी जाती है. उसे टेस्ट करने का चैलेंज लेता है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखता है. कैमरा रोल कर रहा होता है, वेटर करी परोसता है और डैनियल अपनी प्लेट की तरफ ऐसे देखता है जैसे जीत का ताज पहनने आया हो. लेकिन जैसे ही उसने करी का पहला निवाला मुंह में डाला, सबकुछ बदल गया. पहले कुछ सेकंड तो वो झेलता है, फिर उसकी आंखों में आंसू, नाक से बहती धार और शरीर से पसीना ऐसा निकलता है जैसे करी नहीं, ज्वालामुखी निगल लिया हो. वो हड़बड़ाकर रेस्टोरेंट से बाहर निकलता है और सीधा फुटपाथ पर बैठ जाता है.
स्टाफ ने की मदद, फिर भी शख्स पूरी तरह बेहाल
रेस्टोरेंट का स्टाफ इस सबके लिए तैयार था. वे भागकर एक स्पेशल न्यूट्रलाइजिंग ड्रिंक लेकर आते हैं जिसे करी के तीखे असर को कम करने के लिए खासतौर पर बनाया गया है. लेकिन जनाब का गला, जुबान और आत्मा तक इतनी जल चुकी होती है कि वो ड्रिंक भी शख्स को बिल्कुल नहीं भाती. वीडियो के आखिर में डैनियल फुटपाथ पर बैठा, पसीने से तर-बतर, आंखें लाल और चेहरा ऐसा जैसे उसने शैतान से हाथ मिला लिया हो. सोशल मीडिया पर इस क्लिप ने तूफान मचा दिया है.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @NoContextHumans नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो करी का शिकार हो गया. एक और यूजर ने लिखा...तू तो गया बेटे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे काम करते ही क्यों हो, कि बाद में पछताना पड़े. कई यूजर्स शख्स को करी शहीद कहकर भी पुकार रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो