Artist Viral Video: दुनियाभर में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जहां कई लोग सालों मेहनत करने के बाद किसी कला में महारथ हासिल कर लेते हैं. वहीं कुछ लोगों की खुन में कलाकारी हिलोरे मारते नजर आती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर यूजर्स के सामने आया है, जिसे देखने के बाद बड़े से बड़े कलाकार ने शख्स के आगे घुटने टेक दिए हैं.


दरअसल पेंटिंग एक बेहद जटिल आर्ट होती है, जिसमें पारंगत होने के लिए लोगों को कई सालों तक रंग, टोन्स और डिजाइन पर काम करना पड़ता है. जिसके बाद भी बहुत कम ही लोग इसमें पारंगत हो पाते हैं. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा शख्स अपनी पेंटिंग से सभी को हैरत में डाल रहा है, जिसे बनाने के लिए वह किसी पेंसिल या फिर पेंट ब्रश की नहीं बल्की एक लेंस की मदद लेता है.






आमतौर पर हम सभी ने कलाकारों को पेंटिंग बनाने के लिए पेंसिल और पेंट ब्रश का इस्तेमाल करते देखा है. वहीं वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स हाथों में लेंस लेकर उसे बोर्ड के आगे रख कर सूरज की रोशनी को खास जगह पर गिरा कर लकड़ी के बोर्ड को जलाकर आर्ट बनाते नजर आ रहा है. जिसकी मेहनत और लगन को देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं.






सोशल मीडिया पर इस शख्स के कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिनमें यह शख्स किसी भी चीज की आउटलाइन बनाने के लिए लकड़ी के बोर्ड पर सूरज की रोशनी से लेंस की मदद लेता है. फिलहाल वीडियो में दिख रहे कलाकार का नाम गियान्नी निस्टिको बताया जा रहा है. वीडियो को शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज और लाखों यूजर्स ने इसे लाइक किया है.






यह भी पढ़ेंः Video: कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े घुसा तेंदुआ, मचा हडकंप