कहते हैं मोहब्बत हद से बढ़ा जाए तो आपसे आपका वजूद छीन लेती है. मोहल्ले और शहर में कॉलर खड़े कर मर्द होने का दिखावा करते शख्स पर जब औरत का पल्लू पड़ता है तो वो भी भीगी बिल्ली बन उसकी जी हुजूरी में लग जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को मेट्रो स्टेशन पर अपनी गर्लफ्रेंड के पैर छूते दिखाया गया है जिसके बाद यूजर्स ने हल्केपन में चुटकी लेते हुए शख्स का लाइसेंस कैंसिल करने की मांग की है. लेकिन ये किस लाइसेंस को कैंसिल करने की मांग हो रही है, आइए आपको बताते हैं.
मेट्रो स्टेशन पर गर्लफ्रेंड के पैर छूता दिखा लड़का!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक शख्स को वो करते देखा गया जिसके बारे में पूरे मर्द समाज ने सोचा भी नहीं होगा. जी हां, शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड के पैर छूते देखा जा सकता है. मजे की बात तो ये है कि लड़की बड़े आराम से लड़के से पैर भी छुवा रही है और लड़का पैर छूते हुए मानों उसे कोटि कोटि नमन कर रहा है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसके बाद यूजर्स ने मर्द समाज के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई है और अपना गेम खेल दिया है. अब इस शख्स का लाइसेंस कैंसिल करने की मांग की जा रही है.
मर्द होने का लाइसेंस कैंसिल करने की उठ रही मांग
दरअसल, यूजर ने मजाकिया अंदाज में वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "मैं ऑल इंडिया खांटी मर्द एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते में इस मउगा लड़के का मर्द होने का सर्टिफिकेट तत्काल प्रभाव से कैंसिल करता हूं." जिसके बाद यूजर्स भी ऐसे लोगों को धब्बा बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि आज ये पैर छू रहा है, कल को पैर भी दबाएगा.
यह भी पढ़ें: गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम
यूजर्स ने भी ले लिए मजे
वीडियो को @SatendraPr42678 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शादी के बाद तो किसी सूरत में नहीं बच पाएंगे. एक और यूजर ने लिखा...मैं तो इससे भी बड़ा बीवी का गुलाम हूं और मेरे दो बच्चे भी हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मजाकिया पोस्ट है, सीरियस ना लें.
यह भी पढ़ें: ESIC में स्पेशलिस्ट बनने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी 78,800; इस डेट तक करें अप्लाई