Six Pack Abs Side Effects: आजकल अधिकतर युवाओं में सिक्स-पैक एब्स का क्रेज देखा जा रहा है. जिसके सिक्स-पैक एब्स होते हैं, उनको देखकर लोग यही मानते हैं कि वह कितने फिट और हेल्दी हैं. जबकि कई बार सच्चाई इसके उलट होती है. भले ही सिक्स-पैक एब्स देखने में काफी अट्रेक्टिव लगते हैं. आपकी बॉडी टोन्ड और फिट लगती है, लेकिन इसके कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी हैं, जिसपर लोगों का अक्सर ध्यान नहीं जाता. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सिक्स-पैक एब्स के कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स बताएं हैं, जिसे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. 


मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, Quora पर रूबेन नाम के एक शख्स ने सिक्स-पैक एब्स से जुड़ी कुछ नकारात्मक बातें बताई हैं. उन्होंने बताया कि भले ही सिक्स-पैक एब्स होना हमें अच्छा महसूस कराता है. लेकिन इसके कई नकारात्मक पक्ष भी हैं. आपको रोज-रोज एक जैसी डाइट लेनी पड़ती है. आपके मूड स्विंग्स होने लगते हैं. सिक्स-पैक एब्स हमें फिट दिखाते हैं, लेकिन फिट दिखने और फिट होने में काफी अंतर होता है. आपको पानी के सेवन में कटौती करनी पड़ती है, मतलब पानी पीना कम कर देना होता है, जिस वजह से कई दिक्कतें होती हैं.  


शख्स ने बताए सिक्स-पैक एब्स के साइड इफेक्ट्स


रूबेन ने बताया कि जब उन्होंने अपने सिक्स-पैक एब्स देखे थे, तब उन्हें बहुत अच्छा लगा था. लेकिन उन्होंने यह महसूस किया कि सिक्स-पैक एब्स बनाने के चक्कर में उन्हें कुछ समस्याओं ने घेर लिया है, जैसे- थकान, कमजोरी, नींद कम आना, डिहाइड्रेशन आदि. रूबेन की इस पोस्ट पर एक शख्स ने आपत्ति जाहिर की और कहा कि यह बात 100 प्रतिशत गलत है कि सिक्स-पैक एब्स के लिए पानी पीना कम कर देना चाहिए. पानी पीना बिल्कुल बंद नहीं करना चाहिए. सिक्स-पैक एब्स के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने या भूखे रहने की जरूरत नहीं होती. 


क्या बोले यूजर्स?


शख्स ने आगे कहा, 'मैंने कई सालों से जिम नहीं गया हूं, लेकिन फिर भी मेरे पास सिक्स-पैक एब्स हैं. मैं डेली खाना भी खाता हूं. सिक्स-पैक एब्स के लिए आपको जिम में घंटों मेहनत करने, पर्सनल ट्रेनर हायर करने या बोरिंग डाइट लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.' वहीं, एक अन्य शख्स ने कहा कि सिक्स-पैक एब्स बनाने के लिए कई लोगों को जिम में कई घंटे बिताने पड़ते हैं. हर किसी का शरीर अलग-अलग होता है. एक्सरसाइज और अच्छी डाइट लेने से बॉडी अच्छे शेप में आ सकती है. हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है. 


ये भी पढ़ें: 17 बीवियां, 96 बच्चे, फिर भी नहीं मान रहा शख्स का दिल, अब बनाना चाहता है ये अजीबोगरीब रिकॉर्ड