Man Throwing Girl In Pool: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ अतरंगी और अनोखा वायरल होता है. वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) को देख सोशल मीडिया की जनता अपना अच्छा खासा टाइमपास कर लेती है. वायरल वीडियोज़ में अधिकतर वीडियोज़ को हंसाने वाली ही होती हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. इसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और साथ में बुरा भी महसूस होगा.


स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में मस्ती करना किसे नहीं पसंद. जब भी लोग स्विमिंग पूल में नहाने जाते हैं तो ढेर सारी मस्ती करते हैं और एक दूसरे को पानी में धक्का भी देते हैं. इस दौरान कई बार कुछ अनचाही घटनाएं भी हो जाती हैं. ऐसी ही एक घटना वायरल वीडियो में देखने को मिलती है.






सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक शख्स को महिला को गोद में उठाए हुए देख सकते हैं. शख्स ने महिला को गोद में उठा रखा है और वो स्विमिंग पूल के किनारे पर खड़ा है. शख्स महिला को स्विमिंग पूल में फेंकने की तैयारी करता है और फेंकते समय बड़ी गलती कर देता है.


हो गई ना चूक..!


आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स महिला को स्विमिंग पूल में फेंकने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसे पूल से ठीक पहले जमीन पर ही गिरा देता है और गिरने के बाद महिला पूल में जाती है. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला को चोट जरूर लगी होगी. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर wasted नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. 3.37 लाख से ज्यादा इंस्टा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Landslide Video: उत्तराखंड के धारचूला में हुआ भूस्खलन, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे


ये भी पढ़ें- Shocking: कार चलाते-चलाते अचानक ड्राइवर ने निकाल दिया स्टीयरिंग व्हील, मज़ाक में भी ना करें ऐसी गलती