इन दिनों लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज बढ़चढ़ कर पनप रहा है. लोग अपनी सेलिब्रिटी के साथ-साथ अब किसी भी परिस्थिति के साथ उसमें कैद हो जाना चाहते हैं. घर से बाहर निकलते ही लोग अपने पहचान के लोगों के साथ मार्केट में या सिनेमाघरों में सेल्फी लेने लग जाते है. कई बार तो इस सेल्फी के चक्कर में जानें भी गई हैं. सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की पहाड़ों से गिरकर और ट्रेन से टकराकर मौतें हुई है. इसके बाद भी लोग सेल्फी के लेने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आते हैं. सेल्फी लेने के चक्कर कई बार दूसरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
सेल्फी ले रहे शख्स पर पुलिस ने बरसाए लात VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो केदारनाथ का बताया जा रहा है. यहां हेलीपैड के पास एक शख्स हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने लग गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इसका वो हाल किया, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. दरअसल इस हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करने ही वाला होता है कि एक युवक उसके पास जाकर सेल्फी लेने लगता है.
हेलीकॉप्टर हवा में उड़ान भरने को होता ही है तभी पायलट की नजर उस युवक पड़ती है. पायलट हेलीकॉप्टर को वापस स्थिर कर देता है. इतने एक सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए आया और सेल्फी ले रहे युवक को एक थप्पड़ जड़ते हुए वहां से धक्का देकर भगा दिया. इसके बाद वह युवक वहां से भागने लगता है. थोड़ी दूर भागने के बाद उसे लगता है कि उसके पीछे और भी पुलिसकर्मी आ रहे हैं और उसने पीछे मुड़कर देखा.
पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा
उस शख्स ने जैसे ही पीछे देखा उसके पीछे और भी सुरक्षाकर्मी उसे मारने के लिए आ रहे थे. इसके बाद सेल्फी लेने वाला युवक तेजी से दौड़ने लगता है, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं भाग पाता है. पुलिसकर्मी उस युवक को भागने के दौरान ही पैर चलाकर मारने लगे. एक के बाद एक सुरक्षाकर्मियों ने उसे पैर से मारकर वहां से भगाया. वहां से भागते-भागते उस शख्स को जिस तरह से लात पड़ी वह काफी फनी है.