Viral Video: आजकल लोगों की दिनचर्या इतनी ज्यादा व्यस्त हो गई है कि वो भरपूर नींद भी नहीं ले पाते हैं. भरपूर नींद न लेने की वजह से अक्सर सफर के दौरान आंख लग जाती है और ऐसे वक्त पर आंख लग जाने की वजह से कई सारे काम बिगड़ जाते हैं और कई बार तो जान भी खतरे में पड़ जाती है. आप भी कभी न कभी तो बस या कार में सफर के दौरान जरूर सोए होंगे. बस में अक्सर नींद लग जाती है. नींद के कारण ही ऐसे-ऐसे हादसे हो जाते हैं कि उनमें लोगों को जान तक गंवानी पड़ जाती है. बस में सोना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है.

इंटरनेट पर एक वीडियो देखने को मिला है, जिसमें चलती बस में झपकी लेना एक शख्स को भारी पड़ गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है और बस तेज रफ्तार में भाग रही है. बस में दरवाजे के बगल में एक शख्स बैठा है और दूसरा शख्स ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा है. जो शख्स दरवाजे के बगल में बैठा था, उसकी अचानक आंख लग जाती है. उसका सिर नींद के कारण झूलने लगता है. सोते शख्स पर किसी का ध्यान नहीं जाता. तभी एक बड़ा हादसा हो जाता है.   

बस से बाहर चला गया शख्स

गहरी नींद में सो रहा शख्स अचानक झूलते हुए दरवाजे की तरफ झुक जाता है और बस से बाहर फेंका जाता है. शख्स को इतना मौका भी नहीं मिल पाता कि वो खुद को संभाल पाए. दरवाजा भी खुला हुआ था, इसलिए शख्स गिरते ही बस से बाहर चला गया. यह मंजर इतना खौफनाक है कि देखते ही रोंगटे खड़े हो जाएं. जब शख्स बस से गिरा, तब ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी और इसी के साथ यह वीडियो खत्म हो जाता है. 

बस की फ्रंट सीट पर सोने की न करें गलती

अब यह तो नहीं मालूम कि शख्स का इस हादसे में क्या हाल हुआ होगा. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि जिस तरह से वो गिरा है, उसे जरूर गंभीर चोंटें आईं होंगी या फिर शायद मौत हो गई होगी. यह वीडियो उन सभी लोगों के लिए एक चेतावनी है, जो बस की आगे वाली सीट पर सोने की गलती करते हैं. 

ये भी पढ़ें: सुबह सोकर उठा था शख्स, तभी खिड़की पर खड़ा देखा 'बब्बर शेर', दिल दहलाने वाला Video आया सामने