Trending Video: इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी हो सकता है और हो भी रहा है. ताजा उदाहरण एक वायरल वीडियो है, जिसमें एक शख्स मंदिर में दान का ऐसा जुगाड़ करता दिखा कि देखने वाले ठहाके मार रहे हैं और पुजारन उस पर आशीर्वाद बरसा रही है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में मंदिर में टीका लगवाने के बाद इस शख्स ने जो किया उसे देखकर आप भी कहेंगे कि पाप करके भी लड़के ने पुण्य कमा लिया.

टोपीबाज शख्स ने पुजारन को लगाया चूना

वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में एक शख्स श्रद्धा भाव से आता है, माथे पर टीका लगवाता है, हाथ जोड़कर भगवान के दर्शन करता है. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा होता है लेकिन तभी आता है प्लॉट ट्विस्ट. जैसे ही पुजारन का ध्यान थोड़ा सा इधर-उधर होता है, शख्स बड़ी सफाई से दानपेटी से 100 रुपये का नोट उठाता है.

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. उसी नोट को पलटकर बड़े ही भक्ति भाव से पुजारन के हाथ में दान के तौर पर सौंप देता है. यह देखकर पुजारन मुस्कुरा उठती हैं और प्रेम से उस शख्स के सिर पर हाथ रख देती है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे...देने वाला भी खुश और लेने वाला भी.

यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल 

यूजर्स भी ले रहे मजे

वीडियो को @JayakeTweets नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...टोपीबाज आदमी है. एक और यूजर ने लिखा...इसको चोरी कहें या पुण्य, कुछ समझ ही नहीं आ रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई ने नरक की ओर पैर बढ़ाते हुए अचानक स्वर्ग में छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'