सोचिए, आप सुबह के नाश्ते के लिए एक गर्मागर्म पराठे का ऑर्डर दें और सामने से जो पराठा आपकी प्लेट में परोसा जाए, उसमें घी की महक नहीं, बल्कि पसीने की बदबू आए. सुनकर ही मन खराब हो जाएगा ना? लेकिन अब यही हाल सोशल मीडिया यूजर्स का हो रहा है, जब से एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक शख्स सड़क किनारे पराठे बनाते-बनाते पसीने से नहाया नजर आ रहा है और उसी हालत में अपने गीले हाथों से बार-बार आटे को छूता और पराठे बेलता दिख रहा है.

पसीने में लथपथ शख्स ने बनाया पराठा

वीडियो में एक सड़क किनारे ठेले पर पराठा बनाता हुआ एक शख्स दिखाई देता है. उसकी हालत इतनी गर्मी और मेहनत से खराब हो चुकी है कि उसकी टीशर्ट पूरी तरह पसीने से भीगी हुई है. उसके चेहरे से लगातार पसीना टपक रहा है, लेकिन वह न तो पसीना पोंछ रहा है और न ही रुक रहा है. उल्टा, उन्हीं गीले हाथों से वह आटा उठाता है, बेलन से पराठा बेलता है और तवे पर डालता है. शख्स अपने हाथ बार-बार टीशर्ट पर पोछता है जो पहले ही गीली हो चुकी है. और फिर उन्हीं हाथों से वह आटा उठाकर बेलता है. यानी जो पराठा ग्राहकों की प्लेट में पहुंचता है, वह ‘घी-तेल’ से ज्यादा ‘पसीने’ में पक चुका होता है.

पसीना पराठा नाम से वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को देखकर लोग अपने ही खाने की आदतों पर सवाल उठाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को "पसीना पराठा" नाम दिया गया है और लोगों ने इस ‘नई रेसिपी’ पर हजारों मीम्स और कमेंट्स बना डाले हैं. कुछ लोगों ने तो मजाक में इसे ‘देश का सबसे खतरनाक स्ट्रीट फूड’ तक बता डाला है. वीडियो देखने कर आपका भी हाल बुरा हो गया होगा और आपने ये तय कर ही लिया होगा कि आइंदा पराठा तो घर का बना ही खाना है.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @TweetViku नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इतना तो चलता ही है, वैसे भी खाने के बाद वॉशरूम में जाना है. कुछ सीखो चीन से. एक और यूजर ने लिखा...भाई छोटा पराठा ही बना ले इतना क्यों लोड दे रहा है लोगों को. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खाने वाले वाह वाह करके खा रहे होंगे.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो