Trending Smoking Cigarette Video: ट्रेन में बच्चों और सीनियर सिटीजन के सामने सिगरेट पीते एक शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. स्मोकिंग कर रहे इस शख्स के सहयात्री ने इसका वीडियो बनाकर ट्विटर पर रेलवे से कंप्लेन कर दी, जिस पर रेलवे का जवाब भी तुरंत आ गया.
शिकायकर्ता ने सिगरेट पीते इस शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, "ये यात्री, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के सामने सिगरेट जलाता है और जब सभी उन्हें रोक रहे होते हैं तो गालियां देता है. ट्रेन नंबर 14322 कोच एस-5 सीट नंबर की 39-40, कृपया जल्द से जल्द कार्रवाई करें." इस ट्वीट पर भारतीय रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @RailwaySeva से यात्री की इस शिकायत का जवाब दिया और लिखा कि, "सर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से साझा करें. आप सीधे http://railmadad.indianrailways.gov.in पर भी अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं या 139 डायल कर सकते हैं. त्वरित निवारण के लिए- आरपीएफ इंडिया"
पोस्ट और वीडियो देखें:
ट्विटर यूजर बोले डिजिटल इंडिया
ट्वीट का जवाब आने के कुछ समय बाद ही इस शिकायकर्ता ने अपडेट देते हुए लिखा कि, आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल) के जवान बांदीकुई स्टेशन (राजस्थान) आए और युवकों के अलावा अन्य यात्रियों को ट्रेन में सिगरेट नहीं पीने की चेतावनी दी.
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दे रहे है और तुरंत किए गए एक्शन की तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने आरोपियों पर जमकर निशाना भी साधा है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे गैरजिम्मेदार यात्रियों को कई लोगों के जीवन और सार्वजनिक संपत्ति को खतरे में डालने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए", एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, "डिजिटल इंडिया की शक्ति, धन्यवाद भारतीय रेलवे"
ये भी पढ़ें: