आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेन और फ्लाइट के खाने की शिकायत के कई वीडियो मिल जाएंगे. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे कृपाल नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसमें विस्तारा एयरलाइन के खाने को लेकर हल्केपन में चुटकी ली गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एयर विस्तारा के खाने को लेकर हल्के पन में चुटकी ली गई है. पोस्ट में बताया गया कि यात्री को कैसे विस्तारा का खाना देखकर उसके पुराने दिनों के होस्टल की याद आ गई.पोस्ट में कहा गया कि शुक्रिया विस्तारा आपके फीके खाने के लिए. इसे देखकर मुझे अपने होस्टल के दिन याद आ गए हैं.
पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा कि......." बहुत खूब!@एयरविस्टाराआज शाम यूके820 पर आपके मुख्य भोजन ने पुरानी यादों की भावना पैदा कर दी! ख़राब ढंग से संचालित छात्रावास की मेस में उदासीन रसोइयों द्वारा परोसा जाने वाला लगभग अखाद्य भोजन! फीका स्वाद, बनावट का प्रकार जो इंगित करता है कि चिकन को आदर्श रूप से घंटों पहले खाया जाना चाहिए था, और चॉकलेट मिठाई, शायद किंडरगार्टन कुकरी प्रोजेक्ट के लिए बेंचमार्क थी। अद्भुत! "
इसके बाद विस्तारा ने भी यूजर के इस हल्केपन पर जवाब दिया, देखें जवाब.
देखें पोस्ट
पोस्ट को @kripalamanna नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक 1 लाख 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. वहीं की यूजर इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...विस्तारा खराब खाना देने में सबसे आगे है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...विस्तारा एयर लाइन आपको मनवाकर मानेगी कि मैस का खाना ही सबसे बेस्ट होता है. एक और यूजर ने लिखा.....नई उड़ान के नए अनुभव का आनंद लें दोस्त.