Emotional Viral Video: हमें अक्सर सड़कों पर आवारा पशु (Stray Animal) घूमते और खाने की तलाश में दर-दर भटकते नजर आ जाते हैं. जिन्हें देख कई बार कुछ लोगों को काफी दया भी आ जाती है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स की दरियादिली देख हर कोई उनकी सराहना करते देखा जा रहा है.


वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स को सड़क किनारे खड़े आवारा पशुओं को फल खिलाते देखा जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का दिल जीतने मां कामयाब हो रहा है. जिसे देख कुछ यूजर्स इसे तेजी से शेयर करते हुए इंसानियत के जिंदा होने के सबूत के तौर पर पेश कर रहे हैं. वहीं वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.






वीडियो को सोशल मीडिया पर 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें फल के ठेले के आस-पास कई आवारा जानवरों को देखा जा रहा है. इस दौरान दो शख्स ठेले पर रखे पपीते और अन्य फल को काट-काट कर वहां खड़े पशुओं को खिलाते दिखाई दे रहे हैं. जिसे देख हर यूजर्स का दिल पिघल गया है.


फिलहाल दिलों को जीत रही इस वीडियो को शेयर कर ट्विटर अकाउंट पर कैप्शन में 'इंसान का दिल अमीर होना चाहिए' लिखा गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. जिसे देख हर कोई इनकी सराहना कर रहा है.


यह भी पढ़ेंः Video: स्टेज पर डांस कर रहे दोस्त पर लुटाए पैसे, टीचर ने उतारा चौधरी बनने का भूत