अजगर एक ऐसा जानवर जिसे आदमखोर दरिंदा भी कहा जाता है. एक बार अगर कोई अजगर की चपेट में आ जाए तो फिर उसका भगवान ही मालिक है. अजगर 10 फीट तक लंबा हो सकता है और उसकी मोटाई भी काफी होती है. अच्छे अच्छे शिकारी इसके पास जाने से डरते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया. जहां एक शख्स मोटे ताजे और खतरनाक अजगर को नहर में लटक कर बड़े आराम से बाहर खींच रहा है. वीडियो देखकर आप सहम जाएंगे, कांप जाएंगे. लेकिन इस शख्स के लिए आप दाद भी देते जाएंगे, कि कैसे इसने अजगर को नहर से बाहर निकाल कर लोगों के लिए जानलेवा खतरे को दूर कर दिया.
भारी भरकम अजगर को पानी से खींच लाया शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें एक शख्स जो पेशे से एक स्नैक सेवर है यानी की सांपों को बचाने का काम करता है. वीडियो में शख्स को नहर के पुल से नहर में लटकते हुए दिखाया गया है. गौर से देखने पर आप पाएंगे की नहर में पानी की सतह पर एक जानलेवा दरिंदा जिसे दुनिया अजगर के नाम से जानती है तैर रहा है. शख्स पहले अपना पैर पानी में डालकर अजगर को ऊपर लाने की कोशिश करता है जो कि दिखने में हलक सुखा देने वाला है. इसके बाद जब बात नहीं बनती तो ये शख्स अजगर को हाथों से पकड़कर पानी के बाहर ले आता है.
नजारा देख कांप उठेगी रूह
वीडियो में आगे का मंजर और भी खतरनाक है. जहां ये शख्स जब अजगर को बाहर निकाल रहा होता है तो अजगर के भारी वजन की वजह से शख्स नहर में गिरने से बाल बाल बच जाता है. इसके बाद वो ताकत लगाकर इस भारी भरकम अजगर को बाहर खींचता है जिसके बाद वहां तमाशा देख रही भीड़ अजगर के डर से तितर बितर हो जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स ने खूब सराहा
वीडियो को vishalsnakesaver नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 36.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. जिसके बाद यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई के बाजू और जिगर में बहुत दम है. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह का काम करने के लिए फौलाद का जिगर होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....यहां तो शेर को सवा शेर मिल गया.
यह भी पढ़ें: नेपाल का देसी माइकल जैक्सन, हिंदी गाने पर चचा के ब्रेक डांस ने उड़ाया गर्दा