Trending Video: त्योहारों का सीजन है, ऐसे में लोगों को जो नौकरी करते हैं उन्हें धार्मिक आयोजनों में जाने की बड़ी लालसा रहती है, लेकिन नौकरी के मारे लोग नौकरी करें या फिर त्योहारों को एंजॉय करें. लेकिन इन सभी चिंताओं को रेस में पीछे छोड़ते हुए एक शख्स ने बाजी मारी और लैपटॉप लेकर पहुंच गया दुर्गा पूजा का मजा उठाने. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता  है कि एक शख्स दुर्गा पांडाल में चल रही दुर्गा पूजा में लैपटॉप लेकर शरीक हुआ है. इस दौरान वो लैपटॉप को हाथ में लेकर कभी अपना काम देख रहा है तो कभी दुर्गा मां के आगे हाथ जोड़ रहा है.

दुर्गा पूजा में लैपटॉप लेकर पहुंचा शख्स

बेंगलुरु में एक दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा कर रहे लोगों से घिरे एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह क्लाइंट मीटिंग के लिए अपने लैपटॉप और फोन से चिपका हुआ है. एक्स अकाउंट 'कर्नाटक पोर्टफोलियो' के जरिए शेयर की गई इस क्लिप में दिखाया गया है कि वह शख्स काम में इतना मशगूल है कि उसे अपने आस-पास के आयोजन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. दुर्गा पूजा की रस्में चलते हुए वह अपने डिवाइस को पकड़े हुए है और लैपटॉप और फोन के बीच आसानी से स्विच करता रहता है.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल

टेक और पर्सनल लाइफ का दिखा संगम

वीडियो में कैद किया गया मल्टीटास्किंग का यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें बेंगलुरु की पर्सनल लाइफ और टेक लाइफ दोनों का संगम देखने को मिला है. इस संगम को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है. बेंगलुरु की टेक लाइफ और त्योहार के सीजन में लोगों की जीवन शैली इस तरह से उलझ गई है कि वो घर और ऑफिस में से किसे वक्त दें.

यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल

बंद कर दें ये बेवकूफी, बोले यूजर्स

वीडियो को Karnataka Portfolio नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 98 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस बेवकूफी को बंद कर दीजिए,आप लोगों को क्या दिखाना चाहते हैं कि आप बहुत बड़े वर्कर हैं. एक और यूजर ने लिखा...अपनी दोनों लाइफ को एक दूसरे से अलग रखें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कंपनी किसी को इस तरह की हरकत के लिए मजबूर नहीं करती. अगर आपके पास वक्त नहीं है तो आप ना आएं.

यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह