Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देख उस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच अपनी रोचकता बनाए रखते हैं और तेजी से वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर रहा है.


आमतौर पर मगरमच्छ को पानी का सबसे घातक जीव माना जाता है. जो की अपने नुकीले दांत और ताकतवर मुंह से किसी भी जीव को फाड़ कर रख देता है और उसे निगल कर खा जाता है. ऐसे में कोई भी आम इंसान मगरमच्छ के पास भटकने की सोच भी नहीं सकता है. वहीं वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स अपने मगरमच्छ के काफी ज्यादा करीब जाते देखा जा रहा है.






वायरल हो रही वीडियो को बिजनेस एडवाइजर नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स तालाब किनारे बैठा दिख रहा है. जो की पानी में तैर रहे मगरमच्छ को खाने के लिए मांस का टुकड़ा दिखाकर अपने पास बुला लेता है. इसके बाद वह उसे अपने पैरों से पकड़ कर मांस का टुकड़ा खिलाता है. जिसके बाद वह मगरमच्छ फिर से पानी में चला जाता है.


मगरमच्छ के शांत रहने और शख्स पर हमला नहीं करने पर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 5.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 5 लाख 87 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: कुत्ते की दोस्ती ने बिल्ली को पूरी तरह से बदला