Trending Video: आपने सोशल मीडिया पर कई अलग अलग तरह के और हैरतअंगेज वीडियो देखे होंगे. लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो आपका माथा घुमा देगा और आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कोई शख्स इस तरह का हिमाकत भी कर सकता है. कहते हैं कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि कोई शख्स अपने सिर के बालों को भी गिन सकता है? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स ने इस काम को भी संभव कर दिखाया है, जहां ये शख्स पहले अपने सिर के सारे बालों को गिराता है और फिर बैठ जाता है इनकी गिनती करने. वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
शख्स ने गिन डाले अपने सिर के बाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में CountryMan नाम के इस शख्स ने अपने सिर के सभी बाल गिन डाले. शख्स ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया. पहले उसने अपने बालों को गीला किया और इसके बाद अपने सिर को ट्रिमर से गंजा कर लिया. फिर शख्स ने गिरे हुए बालों को इकट्ठा किया और बैठ गया उन्हें गिनने. बाल गिनने के लिए शख्स ने कुछ पत्थरों का इस्तेमाल किया. हर एक हजार की काउंटिंग पर शख्स प्लेट में पत्थर सजा रहा था, जिससे अंत में पता लगाया जा सके कि कितने पत्थर इकट्ठा हुए है और बालों की सही संख्या कितनी है.
कितने निकले बाल
शख्स ने बालों को गिनने में कुल पांच दिनों का वक्त लगाया. इससे पहले शख्स ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी अप्लाई किया लेकिन शख्स ने दावा किया कि उससे वहां पैसे मांगे गए जिसके बाद उसने मना कर दिया. आखिर में शख्स के पास बाल गिनते गिनते 91 गोलियां इकट्ठा हो गई जिससे यह पता लगा कि शख्स के सिर पर जितना वो गिन पाया उस हिसाब से 91 हजार 300 बाल थे.
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है जिसे अब तक 5.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई तुम कितने बेरोजगार हो. एक और यूजर ने लिखा...इतना फ्री होना है लाइफ में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई क्यों लोगों को पागल बना रहे हो यार.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल