Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख यूजर्स हैरत में पड़ जाते हैं. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिले जिन्हें देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इसमें एक शख्स अपनी जान पर खेल कर कुत्ते (Dog) को बचाते देखा जा रहा है.


पालतू जानवर काफी शरारती होते हैं. वह घरों के अंदर से लेकर पार्कों में भी धमाल मचाते देखे जाते हैं. ऐसे में उनके मालिकों को यह काफी पसंद आता है, जिसके कारण वह उन्हें ऐसा करने से नहीं रोकते हैं. कभी-कभी यह मस्ती उनके लिए काफी जोखिम भरा काम भी बन जाती है. हाल ही में एक कुत्ता खेलते-खेलते अपार्टमेंट की खिड़की से निकलकर ऊंची इमारत के बाहर पहुंच जाता है.






इमारत पर फंसा कुत्ता


इस दौरान उसे बचाने के लिए काफी लोगों को प्रयास करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग हाथों में चादर लिए कुत्ते के नीचे खड़े हैं और उसे जमीन से गिरने से बचाने के लिए चादर फैलाए खड़े हैं. जिससे अगर कुत्ता नीचे छलांग भी लगाता है तो वह चादर पर गिरे और उसे कम चोट आए.


वीडियो हुआ वायरल


वहीं वीडियो में एक शख्स को खतरनाक कदम उठाते देखा जा रहा है. एक शख्स इमारत की दूसरी तरफ की खिड़की से बाहर निकलता है और कुत्ते को फंसा हुआ देख जल्द ही एक लकड़ी का पटरा लेकर आता है और उसे इमारत पर फंसा कर उस पर चढ़कर कुत्ते को बचा लेता है. वीडियो को देख यूजर्स की सांसे रुक गई है. वहीं हर कोई कुत्ते को बचाने के लिए शख्स की सराहना कर रहा है.


यह भी पढ़ेंः Video: मस्ती से कबूतर के साथ खेलती दिखी बिल्ली, यूजर्स बोले- सच्ची दोस्ती